Agneepath Bharti Yojana: अग्निपथ युवाओं के लिए मौका या धोखा?, क्या है Tour Of Duty

आज के इस आर्टिकल में हम Agneepath Bharti Yojana के बारे में चर्चा करने वाले हैं. साथ ही जानेंगे कि आखिर “Tour Of Duty” क्या है? युवाओं के लिए Agneepath Scheme 2022 सही है या गलत किस आर्टिकल में हम पूरा विश्लेषण करेंगे. आप भी जरूर सरकार की इस टूर ऑफ ड्यूटी का विरोध कर रहे होंगे. या हो सकता है आपको यह स्कीम अच्छी लग रही हो तो हम आज इस आर्टिकल में फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बताएंगे. यदि आप भी Agneepath Scheme salary, Agneepath Scheme eligibility, Agneepath scheme notification आदि सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Agneepath Bharti Yojana

केंद्र सरकार द्वारा थल सेना, वायु सेना एवं नौसेना मे सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत युवाओं की 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी. इन सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा. सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस योजना के बारे में ऐलान किया गया. इस दौरान थल सेना प्रमुख, वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख भी मौजूद रहे. इस योजना के अंतर्गत पहली भर्ती 90 दिनों के अंतर्गत शुरू करने की योजना है वही पहला बैच 2023 में आएगा. इस भर्ती के अंतर्गत आप तीनों सेनाओं में जा सकते हैं. आगे हम Agneepath Scheme salary, Agneepath Scheme eligibility, Agneepath scheme notification के बारे में बताने वाले हैं.

Agneepath scheme notification

अग्निपथ योजना का ऐलान होते ही बहुत सारे आर्मी प्रेमियों का सपना भी टूट गया है और कई सारे युवाओं में आक्रोश भी आ गया है. लेकिन आपको बता दें कि हर एक बिंदु के दो पहलू होते हैं. एक सैनिक का सबसे बड़ा कर्तव्य होता है देशभक्ति. अब जरा सोचिए सरकार ने इस योजना के माध्यम से देश के बारे में ही सोचा है क्योंकि पहले रक्षा बजट का लगभग 60% सैनिकों की पेंशन, सैलरी, एवं अन्य जरूरतों पर खर्च हो जाता था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सरकार एक सैनिक पर 14 साल की सर्विस में लगभग 6.25 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर देती थी. जिसका सीधा प्रभाव रक्षा बजट पर पड़ता था. अब सरकार का लगभग 60% बजट तो सीधा सैनिकों को पर ही खर्च हो जाता था अब बचा हुआ 30-40% बजट जिससे कि सरकार को नए हथियार उपकरण एवं अन्य खर्चे करने होते थे जिस कारण सरकार के पास पर्याप्त पैसे नहीं बच पाते थे. वही आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि चाइना अपनी आर्मी पर 30% सैनिकों की पेंशन, सैलरी एवं अन्य चीजों पर खर्च करता है बल्कि बचा हुआ 70% बजट नए-नए उपकरण और हथियार खरीदने पर खर्च करता है. अब भारत में भी अग्निपथ योजना के माध्यम से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

Agneepath Bharti Yojana Overview

Yojana Agneepath Bharti Yojana
Year 2022
Age 17.6 to 21 Year
First Batch 2023
Salary 30,000- 40,000 Rupee Per Month
Insurance 48 Lakh
Official Website Coming Soon
apsmhow
Agneepath Bharti Yojana
Agneepath Bharti Yojana

Agneepath Scheme salary

सरकार ने किसी युवा का कोई सपना नहीं तोड़ा है यदि आपका सपना सेना में रहकर ही देश की सेवा करना है तो आप 4 साल की अपनी नौकरी के बाद भी सेना में रह सकते हैं क्योंकि इस योजना में यह भी सुविधा दी गई है कि 25% सैनिकों को इसमें फिर से भर्ती कर लिया जाएगा और 75% सैनिकों को रिटायर कर दिया जाएगा. बता दें कि रूट सहित 85 देशों में सभी नागरिकों को आर्मी में सेवा देना अनिवार्य होता है जबकि हमारे देश में अनिवार्य जैसा कोई शब्द नहीं है. युवाओं को इस में पहले साल में 4.76 लाख रुपए का पैकेज दिया जाएगा वहीं चौथे साल तक पैकेज 6.92 लाख रुपए तक पहुंच जाएगा. सरकार द्वारा सैनिकों की नौकरी के दौरान उनको 70% ही वेतन मिलेगा 30% सरकार सैनिकों के खातों में रखेगी जिसके बाद सरकार भी उतनी ही राशि मिलाकर 4 वर्ष के बाद सैनिकों को एक साथ पैसे प्रदान करेगी. वही इस राशि पर सैनिकों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. 

Agneepath Scheme eligibility

Agneepath Bharti Yojana के अंतर्गत साढे 17.5 वर्षीय युवाओं से लेकर 21 वर्ष के युवाओं तक को इस में भर्ती किया जाएगा. 4 वर्ष के रिटायर के पश्चात यह युवा चाहे तो आर्म्ड फोर्सेज या पुलिस फोर्सेज में अप्लाई करके आसानी से जा सकेंगे. 

सेनाओं में अग्निपथ की जरूरत क्यों?

  1. सेनाओं की सैलरी और पेंशन का खर्च बचेगा.
  2. बचे हुए पैसों के जरिए सेना में आधुनिकीकरण किया जा सकेगा.
  3. हथियार एवं नए नए उपकरण खरीदने के लिए रकम बचेगी.
  4. वर्तमान में लगभग 60% रक्षा बजट सैलरी और पेंशन में जाता है.
  5. सेनाओं में सभी वर्गों को बराबर मौका मिलेगा.
  6. अभी कई रेजिमेंट जातियों और समुदायों के नाम पर हैं.
  7. वही इन रेजीमेंटो में बाहरी लोगों की भर्ती पर रोक है.
  8. सेनाओं में खाली जगहों पर जल्दी भर्ती की जा सकेगी.
  9. वर्तमान में सेनाओं में लगभग सवा लाख जवानों की कमी है.

किन युवाओं के साथ हुआ है गलत

सरकार ने सबसे गलत उन युवाओं के साथ किया है जिन्होंने पिछली कई भर्तियां पास कर ली थी और उनमें से कई ने तो मेडिकल और फिजिकल एग्जाम भी क्लियर कर रखे थे. लेकिन सरकार ने एक झटके में इन युवाओं के सपने पर पानी फेर दिया है. और ऐसे कहीं और भी युवा हैं जो कई कई सालों से आर्मी भर्तियों की तैयारी कर रहे थे और इंतजार भी कर रहे थे.

FAQs related to Agneepath Bharti Yojana

Q1. अग्निपथ योजना क्या है?

Ans. इस योजना के अंतर्गत युवाओं की 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी. इन सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा.

Q2. Tour Of Duty क्या है?

Ans. Tour Of Duty का ही नाम बदलकर बाद में अग्निपथ किया गया है जिसमें युवाओं को 4 साल के लिए सेनाओं में आने का मौका दिया जाता है.

Q3. यदि किसी सैनिक की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो क्या होगा?

Ans. यदि किसी सैनिक की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को ₹48 लाख रुपये और यदि उसने 4 साल में सैलरी भी नहीं ली है तो एक करोड़ से भी अधिक रुपए दिए जाएंगे.

APS Home Page Click Here

 

Leave a Comment