Agneepath Scheme Age Limit: उम्र सीमा 21 से 23 साल हुई, जाने और क्या हुए बदलाव

आज के इस आर्टिकल में हम Agneepath Scheme Age Limit के बारे में चर्चा करने वाले हैं. नई योजना अग्निपथ के खिलाफ कई सारे युवा थलसेना, वायुसेना, और नौसेनाओं में भर्ती के लिए पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं. युवाओं का आक्रोश कम करने के लिए सरकार ने Agneepath Scheme Age Limit बढ़ाने के बारे में घोषणा की है. इस आर्टिकल में हम आगे जानेंगे कि इस घोषणा का फायदा किन युवाओं को मिल सकेगा. तो आइए जानते हैं सरकार ने उम्र सीमा में कितनी बढ़ोतरी की है इसके साथ ही और क्या-क्या बदलाव हुए हैं. यदि आप भी Agneepath Scheme Age Limit के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से ना छूटे.

Agneepath Scheme Age Limit

हाल ही में तीनों सेनाओं के लिए सैनिक स्तर की भर्ती के लिए आई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर के युवाओं का प्रदर्शन हो रहा है. देश में कहीं सड़कें रोकी जा रही है तो कहीं पर ट्रेनों में आग लगाई जा रही है. विरोध प्रदर्शनों के बाद केंद्र सरकार थोड़ी दबाव में आती दिखी है. आक्रोशित युवाओं का गुस्सा शांत करने के लिए केंद्र सरकार ने Agneepath Scheme Age Limit मे छूट देने के बारे में घोषणा की है. लेकिन बता दें कि यह छूट सिर्फ प्रथम बार होने वाली अग्निपथ भर्ती के लिए ही होगी बाद में सभी भर्तियां जो निर्धारित उम्र सीमा है उसी के अनुसार होगी. इस वर्ष की एज लिमिट को इसलिए बढ़ाया गया है. क्योंकि पिछले 2 सालों से सेना में कोई भर्ती नहीं की गई है. वहीं ऐसे युवा जो तैयारी कर रहे थे वह ओवर एज हो चुके हैं तो इसलिए सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है.

Agnipath Scheme Entry Age Limit Raised

गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सेनाओं की भर्तियां लगभग रुकी हुई थी. ऐसी स्थिति में तैयारी करते करते हुए कई सारे युवा उम्र सीमा से अधिक हो चुके है. ऐसे में इन युवाओं को उम्र सीमा में छूट प्रदान करने के लिए सरकार ने घोषणा की है. लेकिन बता दें कि यह छूट सिर्फ अग्निपथ स्कीम की पहली भर्ती के अंतर्गत ही दी जाएगी बाकी आगे की भर्तियां नियमानुसार ही होगी. बता दें कि Agnipath Scheme Entry Age Limit पहले साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष रखी गई थी. लेकिन अब तीनों सेनाओं में पहली भर्ती के लिए उम्र सीमा 23 वर्ष कर दी गई है. आइए आगे जानते हैं कि पहली बार भर्ती कब की जाएगी और कितने पदों पर की जाने की उम्मीद है. यदि आप भी अग्निपथ स्कीम के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो अंत तक ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ें.

Agneepath Scheme Age Limit Overview

Yojana Agneepath Yojana
Launch  2022
Minimum Age  17 and half year 
Maximum Age Limit 23 Year in First Bharti after (After 21 Year)
Salary 30,000 to 40,000 Rupees
Insurance Cover 48 Lakh
Official Website Click Here
apsmhow
Agneepath Scheme Age Limit
Agneepath Scheme Age LimitAgneepath Scheme Age Limit

Govt raises age limit to 23 under Agnipath scheme

बता दें कि Agnipath scheme के अंतर्गत 1 साल में लगभग 96,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें से 40000 पदों की भर्तियां आर्मी के लिए की जाएगी वहीं शेष पदों की भर्तियां वायु सेना और नौसेना के पदों पर की जाएगी. बता दें कि ऐसे युवा जो आर्मी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो उन्हें जानकर खुशी होगी कि पहली भर्ती आने वाले 90 दिनों के दौरान होने वाली है. अधिकांश युवा तीनों सेनाओं में भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अग्निपथ स्कीम आ जाने के कारण उनमें निराशा का भाव उत्पन्न हो गया है. इसके साथ ही सरकार ने एक जनसंपर्क अभियान भी चलाया है. जोकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक डोमेन में अग्निपथ योजना से संबंधित तथ्यों को पोस्ट करना है. इसमें ट्वीट्स की एक श्रंखला चलाई जाएगी. इसमें मिथक और फैक्ट दोनों को बताया जाएगा. बता दें कि यहां गलतफहमियों को दूर करने के लिए बनाया गया है और इसमें जानकारी सरकारी डाटा से साझा की जाएगी.

देशभर में हो रहा है प्रदर्शन

मंगलवार को जब केंद्र सरकार ने अग्निपथ की योजना की घोषणा की थी जिसके बाद से युवाओं में आक्रोश भरा हुआ है. लेकिन गुरुवार को इस योजना को लेकर देश के कई शहरों में प्रदर्शन किए गए हैं. सबसे ज्यादा बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, एमपी और उत्तराखंड  का नाम अव्वल रहा है. बिहार में तो युवाओं ने ट्रेनों में ही आग लगा दी जिसके कारण ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन करना पड़ा. केंद्र की ऐसे अग्निपथ योजना को लेकर विपक्षी दल भी लगातार हमलावर हो रहे हैं. इस योजना पर कांग्रेस सहित AIMIM कई सारे सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा है कि यह एक संवेदनशील विषय है जिसे बिना किसी चर्चा के लागू किया जा रहा है. वही ओवेसी भी कह रहा है कि इसके जरिए बेरोजगारी कम नहीं होगी अपितु बढ़ेगी. 

FAQs related to Agneepath Scheme Age Limit

Q1. Agneepath yojana qualification क्या होगी?

Ans. Agneepath yojana qualification 10वीं और 12वीं कक्षा पास होगी.

Q2. Agneepath Yojana Age Limit क्या रहेगी?

Ans. Agneepath Yojana Age Limit न्यूनतम साढे 17 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होगी.

Q3. Agnipath yojana form कब से शुरू होंगे?

Ans. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अग्निपथ योजना आने वाले 90 दिनों में शुरू हो जाएगी.

APS Home Page Click Here

Leave a Comment