Born to Shine Scholarship 2022: इस योजना के तहत 4 लाख तक वजीफा फ्री में पाओ

आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसी योजना के बारें में बताएँगे जो की 15 साल से कम उम्र की लड़कियों को उनकी कलाकारी के लिए मिलने वाली स्कालरशिप हैं जिससे लड़कियां अपनी प्रतिभा को अच्छे से निखार सकती हैं। इस योजना का नाम हैं Born to Shine Scholarship 2022  इस स्कीम में बालिकाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए 4 लाख तक का छात्रवृति प्रदान की जाएँगी। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होंगा। इस योजना में उन लड़कियों को शामिल किया जायेंगा जो कि आर्थिक तंगी के चलते अपनी कला को उभार नहीं पातें उनके लिए यह स्कीम एक वरदान की तरह साबित होंगी।

Born to Shine Scholarship 2022 

इस योजना में वही लड़कियां फायदा उठा सकती हैं जो अपने कला में अच्छी तरह से निपुण हो और साथ ही अपनी कला के माध्यम से अन्य लोगों और बच्चों को प्रभावित करती हो। जो छात्रा अपनी कला को आर्थिक तंगी के चलते भविष्य में आगे नहीं बढ़ा पाती हैं उन लड़कियों के लिए यह स्कीम वरदान साबित हो सकती हैं क्योंकि इस योजना में उन लड़कियों को तीन साल के लिए 4 लाख तक का स्कालरशिप मिलेंगे जिससे इन्हे अपनी कला को आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त होंगी और साथ ही अन्य बच्चों को भारतीय कला में प्रेरित करने में भी सहायता प्राप्त होंगी।

Born to Shine Scholarship 2022 Overview

NAME OF ARTICLE BORN TO SHINE SCHOLARSHIP 2022
TYPE OF ARTICLE SCHEME (SCOLARSHIP)
WHO CAN APPLY: EVERY GIRL WHO IS LESS THAN 15 YEARS OF AGE
SCHOLARSHIP AMOUNT 4 LAKHS
MODE OF APPLICATION  ONLINE
ONLINE APPLICATION STARTS FROM 10TH MAY 2022
LAST DATE OF ONLINE APPLICATION  25TH JUNE 2022
SCHOLARSHIP ANNOUNCEMENT OCTOBER 2022
DURATION OF SCHOLARSHIP  3 YEARS
OFFICIAL WEBSITE https://borntoshine.in/
apsmhow
BORN TO SHINE SCHOLARSHIP 2022 
BORN TO SHINE SCHOLARSHIP 2022

Born to Shine Scholarship 2022  Aims

इस योजना का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं 

  1. इस योजना के माध्यम से लड़कियों को जो छात्रवृति मिलेंगी वह उनके लिए मददगार साबित होंगी l
  2. इस योजना से देश भर के शीर्ष बालिकाओं को अपने कौशल का सम्मान और उस्ताद का दर्जा प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होंगा
  3. इसके अलावा बालिकाओं को अपने चुने हुए कला रूप में सलाह और उन्हें प्रशिक्षित होने का भी मौका मिलेंगा l

Who Can Apply for Born to Shine Scholarship 2022 

  1. इस योजना में 15 साल से क़म उम्र की लड़कियां ही आवदेन कर सकती हैं l
  2. जो छात्रा किसी कला में महारत हासिल कर रखी होंगी वही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं l
  3. जो लड़की अपनी कला का नमूना राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्टार पर दिखाने में सामर्थ्य रखती हो वही इस योजना में आवेदन कर सकती हैं l
  4. छात्रा की कला ऐसी होनी चाहिए जो कि अन्य बच्चों में भारतीय कला के प्रति रुझान बढ़ा सके l
  5. सबसे अंत में मुख्य बात यह हैं की आवदेक को अपनी कला का पूरा ज्ञान होना चाहिए l

How Can Apply for to Shine Scholarship 2022 

  1. सबसे पहले आवेदक को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होंगा l
  2. इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा l
  3. इस नए पेज पर आवेदक को APPLY का ऑप्शन दिखेंगा जिस पर आवेदक को क्लिक करना होंगा l
  4. APPLY के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेंगा l
  5. अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होंगा l
  6. इसके बाद फॉर्म को भरकर आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होंगा l
  7. पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएंगे जिसमे आप अपनी सारे दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा l
  8. सारे दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होंगा l
  9. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आप अपना रसीद प्राप्त करेंl
  10. रसीद प्राप्त होते ही छात्रा इस योजना का लाभ उठाने की प्रार्थी होंगी l

FAQ’s related to Born to Shine Scholarship 2022 

Q – 1. इस योजना के आवेदन कब शुरू होंगे?

ANS    इस योजना के आवेदन 10TH मई 2022 से शुरू होंगे 

Q – 2. इस योजना की अंतिम तिथि कब हैं?

ANS    इस योजना की अंतिम तिथि 25TH जून 2022 हैं 

Q – 3. इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

ANS    इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट  www.borntoshine.in हैं

इस प्रकार आज हमने इस लेख के जरिये एक ऐसी योजना ( Born to Shine Scholarship 2022 ) के बारें में बताया जिससे उन लड़कियों को फायदा मिल सकता हैं जो की 15 साल से कम उम्र की हैं और आर्थिक मजबूरियों के चलते अपनी कला को बढ़ाने में असमर्थ हैं हमने इस आर्टिकल में माध्यम से इस योजना की सारी जानकारी प्रदान की हैं। आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आयेंगा। अगर आपको इस योजना से सम्बंधित और कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आपको संतोषजनक उत्तर देंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को like, share जरूर करें।

APS Home Page Click Here

Leave a Comment