Byaj Anudan Yojana: ऐसे ले सकते हैं सरकार से लोन, अभी कर आवेदन

आज के इस आर्टिकल में हम Byaj Anudan Yojana के बारे में चर्चा करने वाले है. ब्याज अनुदान योजना क्या हेै ब्याज अनुदान योजना के लाभ, वही ब्याज अनुदान योजना से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. यदि आप भी एक किसान हैं और आपको भी लोन की आवश्यकता पड़ती है. और आप चाहते हैं कि आपको बहुत ही कम डर में ब्याज मिल जाए तो या खबर आपके लिए काम की हो सकती है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूटे.

Byaj Anudan Yojana

हमारा देश कृषि प्रधान देश है तो यहां किसानों की संख्या भी स्वाभाविक रुप से अधिक है. देश के करोड़ों किसान खेती से जुड़े कामों के लिए अक्सर लोन का सहारा लेते है. ऐसे में अधिकांश किसान अपने गांव के साहूकार लोगों से लोन ले लेते है या फिर अपना कोई सामान उनके यहां गिरवी रख देते है. जिससे कि उन्हें लोन मिल जाता है. लेकिन उन साहूकार द्वारा किसान पर इतना ब्याज लगाया जाता है कि किसान ब्याज चुकाते चुकाते थक जाता है लेकिन ब्याज खत्म नहीं होता. किसानों की इसी स्थिति को देखते हुए सरकार Byaj Anudan Yojana लेकर आई है. अगर किसान बैंक से भी लोन लेता है तो वह भी ऊंची दर वाला ब्याज होता है जिस कारण उसके ब्याज चले भी किसान पिस जाता है.

किसान भाइयों को लोन लेने से बचाने की लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई सारी योजनाएं चलाती है. जिनमें से किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) एक लोकप्रिय योजना है. Byaj Anudan Yojana राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना है. इसकी अंतर्गत किसानों को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म लोन दिए जाते हैं. यह लोन सरकार द्वारा सहकारी समिति के माध्यम से दिया जाता हेै. जिन किसानों के पास समय पर पैसा नहीं होता लेकिन बाद में वे पैसा चुकाने के लिए सक्षम होते हैं ऐसे किसानों के लिए Byaj Anudan Yojana शुरु की गई है.

Byaj Anudan Yojana Overview

Yojana Byaj Anudan Yojana
Starting Year 2021
Authority Rajasthan Department
Beneficiary Farmers
Subsidy 5% 
Loan
  • Long term  5 Year Above
  • Short term 6
  • -15 months
Official Website rsldc.nic.in
apsmhow
Byaj Anudan Yojana
Byaj Anudan Yojna

Byaj Anudan Yojana क्या है (What is Byaj Anudan Yojana)

इस योजना की अंतर्गत सरकार किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म लोन प्रदान करती है. ऐसी स्थिति में कैसे कई किसान होते है जो समय पर लोन चुका देते है और कई सारे किसान ऐसे होते हैं जो समय पर लोन नहीं चुका पाते. यह योजना उन किसानों के लिए लाभकारी है जो किसान समय पर अपना पैसा चुका देते हैं. ऐसे किसानों को सरकार ब्याज दर में छूट प्रदान करती है. जिससे कि किसान समय पर लोन चुकाने के लिए प्रोत्साहित होता है. ऐसे किसान जो सरकार को समय पर लोन चुका देते हैं ऐसे किसानों को सरकार Byaj Anudan Yojana के तहत सब्सिडी प्रदान करती है.

Benefits of Byaj Anudan Yojana (ब्याज अनुदान योजना के लाभ)

  1. Byaj Anudan Yojana के अंतर्गत लंबी अवधि के लिए 10% ब्याज चुकाना होता है, लेकिन समय पर ब्याज चुकाने वाले किसान को 5% ही ब्याज चुकाना होता है.
  2. इसी योजना के अंतर्गत किसानों को फव्वारा ड्रिप सिंचाई, पंपसेट, नलकूप, कूप गहरा करने, विद्युतीकरण, नाली निर्माण, हौज निर्माण जैसे लघु सिंचाई कार्यों के लिए यह लोन प्रदान किया जाता है.
  3. इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली लोन की ब्याज दरें किसी अन्य कमर्शियल बैंक में मिलने वाले ब्याज से काफी कम होती है. 
  4. किसान इस योजना के अंतर्गत लोन लेकर ट्रैक्टर, थ्रेसर, कार्बाइन हार्वेस्टर  आदि उपकरण खरीद सकता है.

Byaj Anudan Yojana Required Documents (ब्याज अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज)

इसी योजना की अंतर्गत दीर्घकालीन ब्याज लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • भूमि संबंधी दस्तावेज
  • पहचान पत्र 

Byaj Anudan Yojana online apply (ब्याज अनुदान योजना के लिए अप्लाई कैसे करें)

इसी योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है.

  1. सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट rsldc.nic.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको यहां पर सहकारी समिति की ऑफिशियल वेबसाइट मिल जाएगी.
  3. इस वेबसाइट से आपको ब्याज अनुदान योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा.
  4. अब आपको इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही भर देना है.
  5. साथ ही आवश्यक सभी दस्तावेजों को इस आवेदन पत्र के साथ सत्यापित करके संलग्न करना है.
  6. इसके बाद आप इस आवेदन पत्र को राजस्थान के सहकारी विकास बैंक (Co-operative Development Bank) में जाकर लोन के लिए आवेदन करना पड़ेगा.
  7. इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों का यहां सत्यापन किया जाएगा और कुछ दिनों में आपको लोन मिल जाएगा.

FAQs Related to Byaj Anudan Yojana

Q1. ब्याज अनुदान योजना की वेबसाइट क्या है?

Ans. ब्याज अनुदान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट rsldc.nic.in है.

Q2. ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?

Ans. ब्याज अनुदान योजना की अंतर्गत कोई भी किसान आवेदन कर सकता है.

Q3. ब्याज अनुदान योजना की अंतर्गत कितने प्रतिशत ब्याज लिया जाता है?

Ans. ब्याज अनुदान योजना की अंतर्गत 10% ब्याज लिया जाता है लेकिन इस पर 5% सब्सिडी मिल जाती है.

Official Website Click Here
APS Home Page Click Here

 

Leave a Comment