CTET 2022 Exam Notification: जारी हुआ जुलाई का परीक्षा नोटिफिकेशन, यहां देखें पूरी खबर

आज के इस आर्टिकल में हम CTET 2022 Exam Notification के बारे में चर्चा करेंगे. साथ ही जानेंगे कि आखिर सीटीईटी परीक्षा के लिए जुलाई का नोटिफिकेशन कब जारी होगा. यदि आप भी CTET Notification 2022 का इंतजार कर रहे हैं या फिर CTET 2022 Exam देना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. क्योंकि हम इस आर्टिकल में CTET 2022 July Exam Notification के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं. बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए CTET Notification 2022 PDF जल्द ही जारी किया जाएगा. आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी जानकारी आप से ना छूटे.

CTET 2022 Exam Notification

बता दें कि केंद्रीय बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा हर साल में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन वर्ष में जुलाई महीने और दिसंबर महीने में आयोजित किया जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई महीने का CTET Notification 2022 PDF मार्च महीने तक आ जाता है वही दिसंबर के सत्र के लिए CTET Notification 2022 PDF सितंबर महीने तक आ जाता है. लेकिन इस बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का CTET 2022 Exam Notification अभी तक जारी नहीं किया गया है इस बारे में एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है. जिसे हम इस आर्टिकल में आगे जानेंगे. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूट पाएं.

CTET 2022 Notification in Hindi

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CTET 2022 Exam Notification इस सप्ताह या अगले सप्ताह कभी भी जारी किया जा सकता है. इसलिए सभी उम्मीदवार अपनी तैयारी जारी रखें. ऐसे सभी उम्मीदवार जो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नोटिफिकेशन CTET 2022 Notification in Hindi मे देखना चाहते हैं. उनके लिए हम एक प्रक्रिया बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से CTET 2022 Exam Notification चेक कर आवेदन कर पाएंगे. वही बता दी कि दिसंबर 2021 में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 4 मार्च 2022 को घोषित किया जा चुका है जिसमें चार लाख से अधिक परीक्षार्थी पास हुए हैं. वही बता दी कि इस परीक्षा के अंतर्गत इस परीक्षा में पास नहीं होने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे.

CTET 2022 Exam Notification Overview

Organization CBSE
Year July 2022
Exam Central Teacher Eligibility Test
CTET Notification 2022 Release Date June 2022 (expected)
Eligibility B.Ed
Apply Mode Online
Official website ctet.nic.in
apsmhow
CTET 2022 Exam Notification
CTET 2022 Exam Notification

CTET Syllabus 2022

यह सेलेबस लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार दिया गया है जिसे विद्यार्थी आसानी से परीक्षा के दोैरान उपयोग कर सकते हैं. इस परीक्षा में दो पेपर का आयोजन किया जाता है जिसमें दोनों का सिलेबस हम अलग-अलग बता रहे हैं.

CTET Syllabus 2022 For Paper 1

Child Development and Pedagogy

  • Development of a Primary School Child
  • Concept of Inclusive education and understanding children with special needs
  • Learning and Pedagogy

इन सभी टॉपिक मे से टोटल 30 प्रश्न पूछे जाते है.

Language 1 and Language 2 (30 Questions each)

  • Language Comprehension
  • Pedagogy of Language Development

Mathematics

  • Content (numbers, solving simple equations, algebra, geometry patterns, time, measurement, data handling, solids, data handling, etc.)
  • Pedagogical issues

इन दोनों टॉपिक मे से टोटल 30 प्रश्न पूछे जाते है.

Environmental Studies

  • Content (environment, food, shelter, water, family, and friends, etc.)
  • Pedagogical Issues

इन दोनों टॉपिक मे से टोटल 30 प्रश्न पूछे जाते है.

CTET Syllabus 2022 For Paper 2

Child Development and Pedagogy (30 Questions)

  • Child Development (Elementary School Child)
  • Inclusive education and understanding children with special needs
  • Learning and Pedagogy
  • Theories

Language-I (30 Questions)

  • Reading Comprehension
  • Poem
  • Pedagogy of Language Development

Language-II (30 Questions)

  • Reading Comprehension
  • Pedagogy of Language Development

Mathematics (30 Questions)

  • Numbers system
  • Algebra
  • Geometry
  • Mensuration
  • Pedagogical issues

Science (30 Questions)

  • Food, Material, The World of the Living, The World of the Living, Moving Things People and Ideas, How things work, Natural Phenomenon, Natural Resources
  • Science Pedagogical Issues

Social Studies (30 Questions)

  • History, Geography, Social and Political Life
  • Social Studies Pedagogical Issues

CTET Application form

बहुत सी उम्मीदवारों का सवाल है कि आखिर CTET Result 2022 kab aayega तो उन्हें बता दे कि बोर्ड इस सप्ताह या आने वाले सप्ताह में कभी भी CTET 2022 Exam Notification जारी कर सकता है जारी करने के बाद आप इस तरह आवेदन कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको CTET की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको Apply for CTET July 2022 लिखा मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसे मांगी गई आवश्यक जानकारियों को भरना है.
  4. इसके बाद आपको सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना हेै.
  5. इसके बाद आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर सकते हैं.
  6. अब आवेदन फॉर्म की प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख ले.

FAQs related to CTET 2022 Exam Notification

Q1. CTET Official website क्या है?

Ans. CTET Official website ctet.nic.in है.

Q2. CTET 2022 Notification कब आएगा?

Ans. CTET 2022 Notification इस सप्ताह या अगले सप्ताह तक आने की संभावना है.

Q3. CTET Syllabus क्या है?

Ans. पूरे सिलेबस की टॉपिक वॉइज जानकारी ऊपर दी गई है.

APS Home Page Click Here

Leave a Comment