Dak Vibhag bharti 2022: न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, अभी करें आवेदन

आज के दौर में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है,  ऐसे में जो कोई भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो वह Dak Vibhag bharti 2022 को ज़रूर खोजता है क्योंकि Dak Vibhag bharti 2022 के तहत इंडिया पोस्ट में अच्छे पदों पर भर्ती की जाती है और सैलरी भी अच्छी होती है l अब सवाल ये उठता है की आखिर Dak Vibhag bharti 2022 कब निकाली जाएगी, तो दोस्तों आपका इंतज़ार ख़त्म हुआ, क्योंकि भारतीय डाक विभाग की तरफ से Dak Vibhag bharti 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित होना शुरू कर दिए गए है l

तो अगर आप भी है एक सरकारी नौकरी की तलाश में, तो आपके पास सुनहरा मौका है, कि आप Dak Vibhag bharti 2022 के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें l  दोस्तों इंडिया पोस्ट में हर कोई उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार बेहतरीन पद में मौकरी पाता है, चपरासी से लेकर सीनियर असिस्टेंट की सैलरी में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया जाता l इसी कारण लोग अक्सर Dak Vibhag bharti 2022 के लिए आवेदन करते है ताकि वह अपनी ज़िन्दगी को पुरसुकून होकर जियें l

Dak Vibhag bharti 2022

आज की पोस्ट में हम आपको Dak Vibhag bharti 2022 की A to Z जानकारी देंगे l यदि आप Dak Vibhag bharti 2022 के लिए जिज्ञासा रखते हैं और जानना चाहते हैं Dak Vibhag bharti 2022 के बारे में, तो पोस्ट को आखिर तक ज़रूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Dak Vibhag bharti 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – Dak Vibhag bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करना है, इसकी योग्यता और पात्रता क्या है, इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है, इन सभी टॉपिक को हम इस पोस्ट में कवर करेंगे तो आइए जानते हैं Dak Vibhag bharti 2022

Dak Vibhag bharti 2022 overview

Topic Dak Vibhag bharti 2022
Organization India post Department
Article type Govt. Job
Academic year 2022
Location selected state
Post Postman, Mail Guard & MTS
No. of Post 98083
Apply mode Online
Apply start date August 2022
Apply last date September 2022
Eligibility Minimum 10th pass
Age limit 18 years to 32 years
Official website indiapost.gov.in

 

Dak Vibhag bharti 2022 details

भारतीय डाक विभाग की तरफ से Dak Vibhag bharti 2022 निकाली गई है l लगभग 98000 पदों पर इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है l इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं l जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लगभग 59000 पद पोस्टमैन के लिए और लगभग 37000 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए एवं 1445 पद मेल गार्ड के लिए निकाले गए हैं l 98000 से अधिक पदों पर डाक विभाग द्वारा भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं l

apsmhow
Dak Vibhag bharti 2022
Dak Vibhag bharti 2022

Dak Vibhag bharti 2022 eligibility

बाकी भर्तियों की तरह Dak Vibhag bharti 2022 के लिए भी कुछ पात्रता निर्धारित की गई है l इस भर्ती में केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होगी l सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग (OBC/SC/ST) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी l इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ें l

Dak Vibhag bharti 2022 education qualification

दोस्तों इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल दसवीं पास है l मतलब कि ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 10वीं किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से पास की है तो वह Dak Vibhag bharti 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं l साथ ही उम्मीदवार गधी 12वीं पास हो, तो भी वह इसके लिए आवेदन कर सकता है l उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना जरूरी है l ताकि सेलेक्शन के समय उसे कोई परेशानी ना हो l

Dak Vibhag bharti 2022 apply online

दोस्तों Dak Vibhag bharti 2022 के लिए आपको इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना है, जिसका लिक आपको पोस्ट के नीचे मिल जाएगा l उसके बाद आपको Online form भर के निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है, और सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके आवेदन सफलतापूर्वक जमा करना है l ध्यान रहेगी अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल ले l

Dak Vibhag bharti 2022 Apply fees

दोस्तों अगर आप इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं तो आप Dak Vibhag bharti 2022 apply online कर सकते हैं l आवेदन के समय आपको कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा l आवेदन शुल्क आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार जमा करना है, जिसका विवरण इस प्रकार है l

Category Application fees
General 100/-
OBC 100/-
SC/ST nill

 

FAQs about Dak Vibhag bharti 2022

1. Dak Vibhag bharti 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है

Ans. उम्मीदवार सितंबर 2022 तक Dak Vibhag bharti 2022 के लिए आवेदन कर सकता है l अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें l

2. Dak Vibhag bharti 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए

Ans. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए l

3. क्या इस भर्ती के लिए कंप्यूटर का नॉलेज होना भी जरूरी है

Ans. पोस्टमैन के पद हेतु कंप्यूटर का नॉलेज होना जरूरी नहीं है, परंतु MTS & Mail Guard के पदों पर भर्ती हेतु कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना जरूरी है l

Official Website Click Here
APS Home Page Click Here

Leave a Comment