आज हम E-Shram Card Benefits 2022 के बारे में चर्चा करेंगे. इसमें जानेगे कि ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे 2 लाख रुपये कैसे मिल सकते हैं

साथ ही यह भी जानेंगे कि यदि आपके पास E-Shram Card नहीं है तो e-shram card apply online कैसे करना है.

केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारो के लिए ई-श्रम पोर्टल (e SHRAM Portal) शुरु किया गया है जिस पर देश के कामगारो का रिकॉर्ड रखा जाएगा.

इन असंगठित क्षेत्र के कामगारो के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और ई-श्रम कार्ड जारी किया जाता है जो कि पूरे देश में मान्य होता है

सरकार की ऐसी योजना से कल्याणकारी योजनाओं के अलावा भी कई योजनाओं का E-Shram Card Benefits 2022 मिल सकेगा.

इस योजना के अंतर्गत यदि कोई असंगठित क्षेत्र का मजदूर रजिस्ट्रेशन करवाता है तो वह 2 लाख रुपए पाने का हकदार होगा. लेकिन यह 2 लाख रुपए एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के लाभ के रूप में मिलती है.

– इस योजना की अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी श्रमिकों को 365 दिन के लिए बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है. – श्रमिकों को आकस्मिक मृत्यु और स्थाई विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रूपये प्रधान किया जाता है..

E-Shram Card Benefits 2022 प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको श्रमिक पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

e-shram card apply online