E Shram Card New Installment Update – हेल्लो दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम हम आपको बताने वाले है की क्या अच्छी खबर है e-shram कार्डधारको के लिए जिन लोगो का पैसा नही मिला है, आप लोगो को पता ही होगा की श्रमिको के खाते में पहली और दूसरी क़िस्त भेज दी गई थी। अब तैयारी तीसरी क़िस्त की हो गई है जल्द ही कार्डधारको के खाते में तीसरी क़िस्त भी आ जाएगी और जिन लोगो के खाते में एक भी क़िस्त नही आई है तो वो लोग क्या करेंगे वह अपनी पहली, दूसरी, तीसरी क़िस्त कैसे प्राप्त करेंगे। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सब जानकारी लेने वाले है।
E Shram Card New Installment Update
दोस्तों यह कार्ड मूल रूप से उनके लिए बनाया गया है जो कि मजदूरी करते हैं और जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता। इस कार्ड के जरिए भारत सरकार को सभी असंगठित क्षेत्रों में मजदूरों की जानकारी लेने के लिए इसे जारी किया गया है। साथ ही इस कार्ड के द्वारा मजदूरों को डायरेक्ट सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। अगर आप इस कार्ड को बनवाना चाहते है, तो आप इस कार्ड को श्रमिक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते है।
When will the fourth installment of e-shram card come?
आप सब जैसे जानते है कि ई-श्रम कार्डधारको के खाते में सरकार द्वारा सभी श्रमिकों के खातों में 1000 रुपये की चौथी किस्त उनके खाते में ट्रान्सफर कर दी गई है, इस समय सभी श्रमिक अपने खाते में भी श्रमिक कार्ड की चौथी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि पैसा कब आएगा, तो अगर आप भी अपने इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो मैं आपसे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने का अनुरोध कर रहा हूँ। ई-श्रम कार्ड का पैसा खाते में कब आएगा। ई-श्रम कार्ड चौथी किस्त सरकार द्वारा सभी श्रमिकों के खातों में 3000 रुपये भेज दी गयी है।
Benefits Of E-Shram Card
- भारत में कहीं भी नौकरी/रोजगार मिलने में कठिनाई नहीं होगी, यदि आपके पास यह कार्ड होगा तो आपको आपकी योग्यता और अनुभव के अनुसार आसानी से रोजगार मिल जाएगा।
- जिन्होंने भी इस कार्ड को बनवाया है उन्हें भारत सरकार द्वारा 2 लाख रूप्ये का दुर्घटना बीमा प्रीमियम दिया जाएगा।
- यदि कोई श्रमिक किसी दुर्घटना का शिकार होता है और मृत्यु या फिर पूरी तर विकलांगता की स्थिति में उसे 2 लाख रूप्ये की धनराशि दे दी जाएगी।
- यदि कोई श्रमिक आंशिक रूप से विकलांगता होता है और उसने ई-श्रम कार्ड बनवा रखा है तो वह इस बीमा के अंतर्गत 1 लाख रूपए का हकदार होगा।
E-Shram Card Update
क्या आपने भी इस ई-श्रम कार्ड बनवाया है, तो आपको भी पहली और दूसरी किस्त के पैसे नहीं मिले है तो, यह बात भी आप पहले से ही जानते हैं कि ई-श्रम कार्ड बड़ी तेजी से बन रहे हैं लेकिन बहुत सारे मजदूरों के खाते में पहली और दूसरी किस्त किस्त भी अभी तक नहीं आई है, अगर आप यह चाहते हैं कि आपके खाते में पहली और दूसरी किस्त एक साथ दोनों क़िस्त आ जाए तो आपको अपना ई-श्रम कार्ड ईकेवाईसी के माध्यम से अपडेट करना पड़ेगा।
अगर आप अपने इस ई-श्रम कार्ड को ईकेवाईसी के माध्यम से अपडेट नहीं करेंगे तो आपको अपने ई-श्रम कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा। तो जल्दी कीजिये आपको अपने ई-श्रम कार्ड ईकेवाईसी अपडेट से संबंधित सभी जानकारी हमारे द्वारा निचे दी गई है, एक बार जरूर देखें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि वे भी इसे प्राप्त करें और अपना ई-श्रम कार्ड ईकेवाईसी अपडेट करें ताकि वे भी ई-श्रम कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकें।
E Shram Card 2022 Overview
Topic | keyword |
Article type | Govt. scheme |
Organization | Govt. of India |
Beneficiary | All eligible citizens |
Eligibility | please read article carefully |
Apply mode | online |
Apply fees/charge | nil |
Official website | eshram.gov.in |

Documents Required For Making E-Sharm Card –
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक विवरण सम्बंधित जानकारी
- पासपोर्ट साइज़ के आकार की कार्डधारक की फोटो
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना बहुत जरुरी है
Eligibility For Making E-Sharm Card –
- कार्डधारक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- कार्डधारक की आयु सीमा 15 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- कार्डधारक असंगठित क्षेत्र में काम करना चाहिए ।
- कार्डधारक पहले से किसी सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं चाहिए।
How To Register E-Shram Card 2022
- ई-श्रम पोर्टल की Official वेबसाइट https://www.eshram.gov.in/ पर जाएं।
- फिर होमपेज पर click करे, “ई-श्रम पर रजिस्टर करे” पर क्लिक करें।
- https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करें।
- स्व-पंजीकरण पर, इसके बाद आपको को अपना आधार लिंक से मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- कैप्चा भरने के बाद, और चुनें कि वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं या नहीं फिर next करे।
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) विकल्प पर क्लिक करें और ओटीपी भेजें पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करने के बाद और आगे की प्रक्रिया का पालन करें।
- इसके बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
APS Home Page | Click Here |
Official website | Click Here |
Mera bhi E sramik kard he lekin abhi tak koi pesha nahi mila he or meri to koi sarkari suvidha uplabdh nahi he
मैंने भी श्रम कार्ड बनवाया है लेकिन मेरे खाते में अभी तक पहली दूसरी किस्त नहीं है ना ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिला
Maine bhi esharm card bnaya mujhe ek bhi kist nhi mili or nahi koi sarkari yojnao ka labh mila,mai ek majdur aadmi hu