How To Get Voter ID Card At Home: घर बेठें वोटर कार्ड बनवाने का आसान तरीका

अगर आपके मन में भी यह प्रश्न उठ रहा है की How To Get Voter ID Card At Home और आप भी घर बैठे वॉटर आइडी कार्ड कैसे बनवाए खोज रहे हो तो आज का आर्टिकल आपके ही लिए है। नमस्कार दोस्तों ! आज हम फिर हाजिर हुए हैं एक और ज्ञानवर्धक पोस्ट के साथ जिसके माध्यम से हम आपको बताएंगे की घर बैठे वॉटर/वोटर आइडी कार्ड/पहचान पत्र कैसे बनवाए (How To Get Voter ID Card At Home)। साथ ही वॉटर आइडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करे (How To Get Voter id card online) आदि कभी – कभी लोग ये भी सर्च करते हैं की वॉटर आइडी कार्ड अगर खो जाए तो कैसे बनवाए (How To Get Voter Id Card if Lost ) और भी बहुत कुछ। आप भी अगर वॉटर आइडी से सबंधित कोई भी जानकारी ढूंढ रहे हैं तो परेशान मत होइए, बस आज का आर्टिकल ध्यान से पढ़िए जिससे आपके सारे प्रश्नों का निवारण हो सके, तो चलिए शुरू करते हैं

How To Get Voter ID Card At Home 

वॉटर आइडी कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जिसका इस्तेमार आप मतदान / वोट देने में तो करते ही हैं वरन इसे आप अपने पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग करते हैं। वॉटर आईडी कार्ड यानी की भारतीय मतदाता परिचय पत्र भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज जिसके कई लाभ है, जो भारतीय नागरिक 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का है वे वॉटर आइडी के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

वॉटर आइडी होने के क्या-क्या लाभ है ( Benefits of Voter Id Card )

  • वॉटर आइडी कार्ड धारक मतदान करने के योग्य हैं।
  • वॉटर आइडी कार्ड (पहचान पत्र) आपके भारतीय नागरिक होने का प्रमाण भी होता है। 
  • सरकार द्वारा कई योजनाओं में वॉटर आइडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह काम करता है।
  • वॉटर आइडी धारक इसे अपने आवास प्रमाण पत्र की तरह भी काम में ले सकता है।
  • पाहचन पत्र की मदद से आप अपना उम्मीदवार खुद चुन सकते हैं एवं जिस पार्टी को चाहे कर सकते हैं।
  • इसकी सहायता से आप ड्राइविंग लाईसेंस भी बनवा सकते हैं।

How To Get Voter ID Card At Home Overview 

Topic  How To Get Voter ID Card At Home 
Document Type  Identity Card 
Relevant Department  Election Commision Of India
Year  2022 
How To Get Voter Id Card Online  Mention Below 
Voter Id Apply Mode  Online/Offline 
Voter Id eligibility  18 or above 18 
Official Website  www.ceomadhyapradesh.nic.in
apsmhow
How To Get Voter ID Card At Home 
How To Get Voter ID Card At Home

Voter Id के लिए आवश्यक दस्तावेज 

वॉटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की ज़रूरत होगी, जो की हमने नीचे बताई है :

  1. पहचान पत्र – जन्म प्रमाण पत्र/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड आदि।
  2. एड्रेस प्रूफ : राशन कार्ड/पानी,बिजली का बिल/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/ गैस कनैक्शन आदि
  3. एज प्रूफ : बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, 10 वी या 12 वी कक्षा की हाई स्कूल मार्कशीट जिस पर आपकी उम्र दर्ज हो।
  4. वर्तमान में खींची गई पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो।

Voter Id Card Download कैसे करें

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

  • वॉटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.nvsp.in जाना होगा।
  • इसके बाद आपको लोगों करना होगा, अगर आपके पास अकाउंट ना हो तो बना लें, आपको ध्यान रखना है की आपके पास इसका अकाउंट होना चाहिए अगर ना हो तो रजिस्टर कर बना लें।
  • रजिस्टर होने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्ट्चा कोड भरना होगा।
  • जेनरेट otp पर जाए, जो भी otp आया है उसे दर्ज कर सबमिट कर दें।
  • अब आपको I have EPIC number और I don’t have EPIC number के ऑप्शन दिखेंगे।
  • आपके पास अगर पूर्व का पुराना वोटर आईडी कार्ड हो तो उसका Epic number दर्ज करें अन्यथा दूसरे विकल्प को चुन कर अपना user ID एवं password जेनरेट करें।
  • जेनरेट हुए user ID एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
  • इसके बाद nvsp के पेज पर download e-EPIC के विकल्प पर जाएं।
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जहां आपको EPIC number या form reference number और अपना राज्य को सिलेक्ट करें।
  • आपके EPIC number भरने के बाद send OTP पर क्लिक करें।
  • Otp वेरिफाई होने के बाद captcha कोड भरें।
  • डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें और अपना वॉटर आईडी कार्ड यानी की पहचान पत्र डाउनलोड करें। 

FAQ related to How To Get Voter ID card at home

Q1. How to get voter ID if lost

Ans. अगर आपका वॉटर आईडी कार्ड खो गया है या किसी कारण से खराब हो गया है तो चिंता मत करिए। आप अपना वॉटर आईडी कार्ड की कॉपी घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको nvsp.in पर अप्लाई करना होगा।

Q2. वॉटर आईडी कार्ड कौन बनवा सकता है ?

Ans. वॉटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है, इसके साथ ही 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग इसे बनवा सकते हैं।

Q3. Voter Id Card Online Application Form कहाँ से भरें

Ans. वॉटर आइडी कार्ड अनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप National Voter Service Portal पर विज़िट कर सकते हैं। 

APS Home Page Click Here

Leave a Comment