Ind Vs Sa 1st T20 Match: 5 सबसे बड़े कारणों से हारी टीम इंडिया, नहीं बन पाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आज के इस आर्टिकल में हम Ind Vs Sa 1st T20 Match कि बारे में बात करेंगे कि आखिर टीम इंडिया की कारणों से हारी. वही टीम इंडिया का सपना वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नहीं बना पाया. साथ ही इस मैच के और कई रहस्य से भी पर्दा उठाएंगे जो आपको नहीं पता होंगे. तो आइए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूटे. साथ ही जानेंगे कि India vs South Africa playing 11 क्या थी. तो आइए अब बिना देरी के आगे का कार्यक्रम शुरू करते हैं.

Ind Vs Sa 1st T20 Match

जैसा कि आप सभी को मालूम पड़ गया होगा कि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. जैसा कि आप सभी को पता है कि IND vs SA T20 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. मेहमान टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा पहले टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 211 रन बनाएं. जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी की जिसमें 19 ओवर और एक गेंद में ही साउथ अफ्रीका की टीम ने 212 रन बना डाले. और जीत को अपने नाम दर्ज कर लिया. लेकिन टीम इंडिया की इस हार के पीछे छिपे हुए रहस्यों को उजागर करते है. तो आइये जानते हैं कि आखिर कहां पर गलतियां हुई है और जीत और हार में किस खिलाडी का कितना और कैसा योगदान है. Ind Vs Sa 1st T20 Match के बारे में संपूर्ण चर्चा करेंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि कोई भी महत्वपूर्ण अपडेट आपसे ना छूट पाएं.

India vs South Africa T20 2022

मेहमान टीम यानी दक्षिण अफ्रीका ने इंडिया के लगातार 13 T20 इंटरनेशनल मैच जीतकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने के सपने को मिट्टी में मिला दिया है. टीम इंडिया 2021 में T20 विश्‍व कप मे न्यूजीलैंड से हारी थी जिसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार 12 T20 वर्ल्ड कप जीते थे. जिसके बाद अब साउथ अफ्रीका ने पांच गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया. इस बार टीम इंडिया को लगातार 13 T20 वर्ल्ड कप कि सपने को साकार नहीं होने दिया हेै. दिल्ली में खेले जाने वाले 15 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने नो मैचों को अपने नाम दर्ज किया है वही टीम इंडिया को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यदि रिकॉर्ड्स की माने तो टीम इंडिया का पलड़ा अभी भी भारी है. लेकिन टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका की टीम को कमतर आंकना भारी पड़ गया. जबकि टीम इंडिया के लिए प्लस पॉइंट यह था कि भारत की टीम में अधिकांश खिलाडी वे थे जिन्होंने IPL खेला था वे फॉर्म में थे. 

Ind Vs Sa 1st T20 Match overview

Match IND vs SA T20
Match Date 09 June 2022
Match Start 7.30PM IST
Stadium Arun Jaitley Stadium Delhi
India Score 211/4

(20)

South Africa Score 212/3

(19.1)

Scorecard Website m.cricbuzz.com
apsmhow
Ind Vs Sa 1st T20 Match
Ind Vs Sa 1st T20 Match

इन कारणों से हारी टीम इंडिया

  1. खबरों के अनुसार टीम इंडिया की हार का कारण डेविड मिलर सबसे बड़ी वजह मे से एक हैं. डेविड मिलर टीम इंडिया की खिलाड़ियों पर कहर बनकर टूट पड़े. क्योंकि डेविड मिलर के आने से पहले तक भारतीय टीम ने मैच पर अपना दबदबा जमाया हुआ था लेकिन जैसे ही यह खिलाडी आया पूरा का पूरा मे मैच एक तरफा बदल गया. बता दे कि डेविड मिलर 31 गेंदों में 64 रन बनाए थे.
  2. वही डेविड मिलर को वन डर डुसैं का साथ मिला जिसके बाद इन्होंने आतंक मचा दिया. दोनों ने मिलकर 131 रन की नाबाद पारी की जिसके बाद टीम इंडिया को दोबारा वापसी का मौका नहीं मिला.
  3. बता दे कि टीम इंडिया की फील्डिंग भी इस मैच में चुस्त नहीं दिखाई दी. वन डर डुसैं को टीम इंडिया की खराब फील्डिंग का फायदा मिला. क्योंकि सॉल्व और के दौरान श्रेयस अय्यर ने उनका आसान कैच छोड़ दिया जिसके बाद डुसैं ने 45 गेंदों में बहुत 71 रन बना लिए.
  4. इंडिया की गेंदबाजी इस मैच के दौरान पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दी. टीम के बेहतरीन खिलाडी भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चाहकर भी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों पर अपना दबदबा नहीं बना सके.
  5. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत की अनुभवहीनता दिखाई दी है. उन्होंने कई फैसले ऐसे लिए हैं जिसका परिणाम पूरी टीम को भारी पडा है. उन्होंने चहल को पावर प्ले में गेंदबाजी करने का अवसर दिया. लेकिन सामान्यतः चहल पावर प्ले में गेंदबाजी नहीं करते. इसी कारण उन्होंने चौथे ओवर में 16 रन लुटा दिए.

India vs South Africa playing 11

दक्षिण अफ्रीका (playing 11): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया

भारत (playing 11): ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान

FAQs related to Ind Vs Sa 1st T20 Match

Q1. Ind Vs Sa 1st T20 Match कहां खेला गया था?

Ans. इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया था.

Q2. Ind vs sa t20 playing 11 क्या है?

Ans. दोनों टीमों की playing 11 आप ऊपर आर्टिकल में देख सकते हैं.

Q3. IND vs SA T20 का स्कोर क्या रहा?

Ans. साउथ अफ्रीका ने 5 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से इंडिया को हरा दिया.

APS Home Page Click Here

 

Leave a Comment