India Post GDS Result Cut Off 2022: सभी राज्यों की कटऑफ यहां देखें, Revised रिजल्ट में देखें आपका नाम

आज के इस आर्टिकल में हम India Post GDS Result Cut Off 2022 के बारे में चर्चा करने वाले हैं. यह आपको सभी राज्यों की कटऑफ बताने वाले हैं. India Post GDS Cut Off 2022 state wise PDF जारी कर दी गई है. यदि आपने भी India Post GDS bharti के लिए आवेदन किया था और आप भी इसके India Post GDS Result Cut Off 2022 का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब समाप्त हो गया है. क्योंकि डाक विभाग द्वारा gds का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसा आर्टिकल में हम आगे India Post GDS Cut Off 2022 state wise PDF डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं. इसलिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूटे.

India Post GDS Result Cut Off 2022

देशभर के सभी सर्कल्स के लिए India Post GDS Result 2022 जारी कर दिया गया है. बता दे की India Post GDS Result 2022 केवल ऑनलाइन ही जारी किया गया है. रिजल्ट को किसी अन्य माध्यम से नहीं देखा जा सकता. समस्त चयनित उम्मीदवारों को शॉट लिस्ट उम्मीदवारों की pdf आ चुकी है जिनका भी India post gds cut off 2022 pdf मे आया है उनको अब डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा. Gramin Dak Sevak मे विभिन्न पदो के लिए योग्य के उम्मीदवारों की भर्ती के लिए डाक विभाग द्वारा 35 सर्कल के लिए 38926 पदो की घोषणा की गई है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो India Post GDS Result Cut Off 2022 तब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका हेै. India post gds cut off 2022 pdf download करने की पूरी प्रक्रिया हम आगे बताने वाले हैं जिसकी माध्यम से आप आसानी से India post gds cut off 2022 pdf download कर पाएंगे.

India Post GDS Cut Off 2022 state wise

इंडिया पोस्ट द्वारा सभी 35 सर्कल के लिए Indian Post GDS Result 2022 जारी किया जा चुका है. बता दे कि सभी सर्कल का Indian Post GDS Result 2022 pdf के रूप में जारी किया गया है. इस pdf प्रारुप में विद्यार्थी अपना नाम, पंजीकरण संख्या, और अपना division देख सकते हैं जहां पर उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना है. यदि आपने अभी तक भी अपना India Post GDS Result Cut Off 2022 PDF डाउनलोड नहीं की है. तो आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से India post gds cut off pdf download कर सकते हैं. यदि आपको India post gds cut off 2022 pdf download करना नहीं आती है तो भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां हम डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताने वाले हैं. जिससे कि आप आसानी से अपना रिजल्ट निकाल सकेंगे.

India Post GDS Result Cut Off 2022 Overview

Organization India Post
Year 2022
Post GDS
Vacancy 38926
Exam  10th class Merit Base
Result Released
Official Website Indiapostgdsonline.gov.in
apsmhow
India Post GDS Result Cut Off 2022
India Post GDS Result 2022

Gramin Dak Sevak Selection List 2022

ऐसे सभी उम्मीदवार जो India Post GDS Selection List 2022 का इंतजार कर रहे हैं. जिन राज्यों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है उनका रिजल्ट 30 जून से पहले जारी किए जाने की संभावना है. जब India Post GDS DV List 2022 जारी कर दी जाएगी. उसके बाद कोई आप चाहे तो अपने राज्य के पोर्टल पर जाकर वहां की लिस्ट डाउनलोड करके अपना नाम देख सकते हैं. लिस्ट में नाम आने के बाद आपको documentation rounds के लिए बुलाया जाएगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ओरिजिनल दस्तावेजों को तैयार करके रख ले. क्योंकि आपको आपके दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए एक निश्चित तिथि दी जाएगी यदि आप इस निश्चित तिथि यानी आपको 15 दिन दिए जाते है. यदि आप फिर भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में सक्षम रहते हैं तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए नहीं बुलाया जाता.

Post GDS Result 2022 DV List PDF Download

  1. सबसे पहले आपको Indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा. 
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप होमपेज पर पहुंच जाएंगे.
  3. इसके बाद आपको उस स्टेट पर क्लिक करना है जहां से आपने अप्लाई किया है.
  4. इसके बाद आगे आपको Post GDS DV List 2022 Link पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने Post GDS DV List 2022 pdf ओपन हो जाएगी.
  6. जिसे आप यहां से आसानी से pdf प्रारुप में डाउनलोड कर पाएंगे.
  7. इसके बाद आप India Post GDS Result 2022 DV list pdf मे अपना नाम चेक कर सकते हैं.
  8. यदि आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लेने चाहिए.

FAQs related to India Post GDS Result 2022

Q1. India post official website क्या है?

Ans. India post official website Indiapostgdsonline.gov.in है.

Q2. India Post GDS DV List 2022 आने के बाद अगली स्टेज कौन सी होती है?

Ans. जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में आता है उन्हें अगले 15 दिनों के भीतर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है.

Q3. सभी राज्यों का India Post GDS Result 2022 कब तक जारी कर दिया जाएगा?

Ans. सभी राज्यों का रिजल्ट 30 जून 2022 से पहले पहले जारी किए जाने की संभावना है.

APS Home Page Click Here

 

Leave a Comment