Indian Railway TC Bharti 2022: भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर ( टीसी ) की सीधी भर्ती

Indian Railway TC Bharti 2022 : भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर( टी सी) और गुड्स गार्ड्स बनने का सुनहरा मौका, जानें ताजा अपडेट – आज हम इस आर्टिकल Indian Railway TC Bharti 2022 के माध्यम से बात करने जा रहे हैं, रेलवे में टीसी बनने की, TC का अर्थ होता है ticket collector , टिकट कलेक्टर का मुख्य कार्य होता है टिकट के बारे में पूरी जानकारी करना ,दोस्तों रेलवे में नौकरी करने का सपना पाल रहे बेरोजगार युवकों के लिए और महिलाओं के लिए रेलवे में टीसी बनने का सुनहरा मौका है क्योंकि अभी अभी रेलवे ने 4000 से अधिक Indian railway TC and Goods guards  के लिए आवेदन मांगे हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि से पहले ही आप ऑनलाइन आवेदन कर लें।

Indian Railway TC Bharti 2022

एक लंबे इंतजार के बाद Railway ticket collector sarkari naukri रेलवे टिकट कलेक्टर एग्जाम आयोजित होने वाले हैं इस भर्ती Railway Ticket collector bharti 2022 के बारे में पात्रता मापदंड की पूरी जानकारी जैसे आयु सीमा अंतिम तिथि से छोटे की योग्यता पात्रता विवरण आवेदन शुल्क हमने नीचे सब briefly बताने वाले हैं।

थे।

How to Apply for Railway Ticket Collector bharti 2022

  • मित्रों यदि आप रेलवे में TC or Goods guards जॉब करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा मौका है, रेलवे में टिकट कलेक्टर बनने का।
  • टिकट कलेक्टर फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको bhartiya Railway ticket collector job 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Railway ticket collector online form ओपन होगा।
  • आपको यहां अपने बारे में संपूर्ण जानकारी भरनी पड़ेगी।
  • यहां आपको निर्धारित प्रारूप में अपलोड करना होगा।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • संपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको एक बार सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले चेक कर लेना होगा।
  • जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपने पास एक प्रिंट आउट लीजिए जो कि भविष्य में आप के काम आएगा।

Indian Railway TC goods guard bharti 2022 Overview

Article name Indian Railway TC , Goods guard bharti 2022
Starting date April last week 2022
Last date May last week 2022
Admit card Available soon
Exam date Update soon
Exam mode Online,  computer based
Official website www.rrb.gov.in

 

apsmhow
Indian Railway TC Bharti 2022
Indian Railway TC Bharti 2022

 

Railway TC Qualifications, documents and salary 2022

यदि आप रेलवे में टीसी बनने के योग्य हैं इच्छुक हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 कक्षा 12 और स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

साक्षात्कार और  railway TC ,goods guards लिखित परीक्षा के समय आपको अपने साथ निम्न अभिलेखों की मूल प्रति साथ ले जाना अनिवार्य है। यह मूल अभिलेख हैं।

  • दसवीं पास अंकसूची
  • 12वीं पास अंकसूची
  • आईटीआई डिप्लोमा
  • स्नातक डिग्री
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित होने चाहिए।
  • इन सभी अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थी के पास होना चाहिए।
  • रेलवे में टिकट कलेक्टर पद पर भर्ती होने के बाद 25800 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

RRB Ticket Collector 2022 age limit , application fee

  1. रेलवे में टीसी बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक होना चाहिए।
  2. ओबीसी अर्थात अदर बैक कास्ट उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है।
  3. एससी ,एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है
  4. सरकारी नियम विनियमन के अनुसार एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  5. इसी प्रकार सरकारी नियम विनियमन के अनुसार ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  6. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है।
  7. इसी प्रकार एससी , एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 250 ₹ रखा गया है।

Railway TC Vacancy 2022 application form

  • भारतीय रेलवे ने रेलवे विभाग में कुल 4000 भर्तियां निकाली हैं।
  • इन चार हजार भर्तियों में से 3000 भर्तियां टी सी अर्थात टिकट कलेक्टर के पदों के लिए हैं।
  • और शेष 1000 भर्तियां गुड्स गार्ड के पदों के लिए हैं।
  • यह सब भर्तियां ग्रुप सी के अंतर्गत भरी जाएंगी
  • आवेदन करने के लिए ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल करना होगा
  • संपूर्ण भारत से पुरुष और महिला इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • रेलवे में टिकट कलेक्टर के रूप में भर्ती होने के बाद अभ्यर्थी को ₹२१७००/- ₹८१,००० वेतनमान दिया जाएगा।
  • जनरल और ओबीसी कैंडिडेट से ₹500 आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
  • एससी एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों से 250 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
  • परीक्षा में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे।
  • परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी।
  • टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड होगा यानी कि ऑनलाइन होगा।

Railway Ticket collector syllabus 2022 Overview

Topics Total questions Max. Marks
Arithmetic 20 20
Reasoning 10 10
General awareness 25 25
General intelligence 05 05
Technical subject 30 30
General science 30 30

 

FAQs related Indian Railway TC Bharti 2022

प्रश्न 1. भारतीय रेलवे टिकट कलेक्टर और गुड्स गार्ड मैं ऑनलाइन अप्लाई करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर – भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर और गुड्स गार्ड में ऑनलाइन अप्लाई करने की ऑफिशल वेबसाइट है – www.rrb.gov.in

प्रश्न 2. भारतीय रेलवे में टीसी और गुड्स गार्ड के कुल कितने पदों के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है।

उत्तर – भारतीय रेलवे में टीसी और गुड्स गार्ड के कुल चार हजार पदों के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है।

प्रश्न 3. रेलवे टीसी भर्ती परीक्षा में चयन प्रक्रिया किस प्रकार होगी ?

उत्तर – रेलवे टीसी भर्ती परीक्षा में चयन प्रक्रिया में सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी , ऑनलाइन परीक्षा में प्रारंभिक और मेंस दोनों प्रकार के एग्जाम होंगे, इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा की जाएगी,  इसके बाद चिकित्सक जांच, दस्तावेज सत्यापन और सबसे अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा।

मित्रों आशा है, आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई संपूर्ण जानकारी (railway Ticket collector 2022 bharti )  समझ में आ गई होगी। इसी प्रकार की अन्य ताजा अपडेट पाने के लिए फॉलो करें यदि आपके कोई परामर्श है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें और हमें लाइक और शेयर करना ना भूलें।

APS Home Page Click Here

Leave a Comment