Jio-Airtel-Vi 56 Days plan price: Jio-Airtel-Vi के सबसे सस्ते प्लान, कितनी रहने वाली है कीमत

आज की इस आर्टिकल में हम Jio-Airtel-Vi 56 Days plan price के बारे में बताने वाले है. यहां हम 500 रुपए से कम बजट वाले प्लान की तुलना करेंगे. साथ ही इसमें आगे आपको Jio 56 days plan price, Airtel 56 days plan Price, Airtel vs Jio plans 2022, Vi vs Airtel which is better 2022, Jio 56 days plan 2 GB, Vi 56 days plan 1.5 GB आदि सभी के बारे में यहां हम चर्चा करने वाले हैं. यदि आप भी इनकी की तो के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि सभी रिचार्ज प्लान के बारे में आपको जानकारी पता चल सके.

Jio-Airtel-Vi 56 Days plan price

जहां हमने आपके लिए कुछ ऐसे जबरदस्त प्लान की लिस्ट तैयार की है जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स प्राप्त होते हैं. वही इन सभी प्लांस की कीमत 500 रुपए के आसपास रहने वाली है और इनकी वैलिडिटी 56 दिन के आसपास रहने वाली है. वही बता दे कि बीते वर्ष रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा अपने प्रीपेड प्लांस की किमतो में बढ़ोतरी की गई थी. इसके साथ ही इन टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा डेटा ऐड ऑन में भी प्राइस हाइक कर दिया है जिसके कारण यूज़र हर महीने के डाटा और कॉल के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट को लेकर चिंतित है. कीमत में बढ़ोतरी से पहले रिलायंस जीओ काफी सस्ते प्लान ऑफर करता था लेकिन रिलायंस जीओ द्वारा भी अपने प्लान की कीमतों में 25% की बढ़ोतरी कर दी गई है.

Jio 56 days plan price

Reliance Jio के इस plan के अंतर्गत उपयोगकर्ता को रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. इस plan की कीमत 479 रुपए हैं. इसमें यूजर्स को टोटल 84 GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है. वही इस में आप 100 SMS प्रतिदिन भी कर सकते हैं. यह प्लान 56 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है. इस plan के अंतर्गत यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे बेनीफिट का भी एक्सेस दिया जाता है. वही Reliance Jio के 533 रुपए वाले प्लान के अंतर्गत यूजर्स को डेली 2GB डाटा प्रदान किया जाता है. इस प्लान की अंतर्गत यूजर्स को कुल 128 GB डाटा टोटल मिलता है. वही अन्य बेनिफिट के तौर पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है.

apsmhow
Jio-Airtel-Vi 56 Days plan price
Jio-Airtel-Vi 56 Days plan price

Airtel 56 days plan Price

Airtel के इस plan के अंतर्गत उपयोगकर्ता को रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. इस plan की कीमत 479 रुपए हैं. इसमें यूजर्स को टोटल 84 GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है. वही इस में आप 100 SMS प्रतिदिन भी कर सकते हैं. यह प्लान 56 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है. इस plan के अंतर्गत यूजर्स को फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, और अपोलो 24/7 सर्किल जैसी मेंबरशिप का भी एक्सेस दिया जाता है. वही Airtel के 549 रुपए वाले प्लान के अंतर्गत यूजर्स को डेली 2GB डाटा प्रदान किया जाता है. इस प्लान की अंतर्गत यूजर्स को कुल 128 GB डाटा टोटल मिलता है. वही अन्य बेनिफिट के तौर पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है. वही इस के OTT फायदे के तौर पर आपको अमेज़न प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Wynk म्यूज़िक और हैलो ट्यून्स का एक्सेस, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और तीन महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल की प्रीमियम मेंबरशिप मिलती है.

Vi 56 days plan 1.5 GB

Vodafone idea के इस plan के अंतर्गत उपयोगकर्ता को रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. इस plan की कीमत 479 रुपए हैं. इसमें यूजर्स को टोटल 84 GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है. वही इस में आप 100 SMS प्रतिदिन भी कर सकते हैं. यह प्लान 56 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान की अंतर्गत एक विशेष सुविधा मिलती है जिसमें आपको रात 12:00 बजे से 6:00 बजे तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा दी जाती है इसके अतिरिक्त यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies and TV का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है. वही Vodafone idea के 539 रुपए वाले प्लान के अंतर्गत यूजर्स को डेली 2GB डाटा प्रदान किया जाता है. इस प्लान की अंतर्गत यूजर्स को कुल 128 GB डाटा टोटल मिलता है. वही अन्य बेनिफिट के तौर पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है. इसके अतिरिक्त यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर, हर महीने 2GB डेटा बैकअप, Binge All Night Data, Vi Movies, और TV का एक्सेस दिया जाता है.

APS Home Page Click Here

 

Leave a Comment