PFMS Scholarship 2022-23: ऐसे चेक करो स्टेटस, स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों ! आज आर्टिकल में हम आपके लिए PFMS scholarship 2022 – 23 से जुड़ी जानकारी लाए हैं जिसके माध्यम से आप PFMS scholarship 2022 Online Apply प्रक्रिया को पूर्ण रूप से जान लें। सरकार द्वारा चालू की गई PFMS (Public Financial Management System) छात्रवृत्ति का उद्देश्य उन मेधावी छात्रों तक आर्थिक मदद पहुंचाना है जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण आगे के पढ़ाई जारी नहीं रख पाते। इसलिए सरकार ने PFMS Scholarship की शुरुआत की जो की योग्य छ्त्रों के बैंक खाते तक उनकी स्कॉलरशिप की राशि को पहुंचा दें। दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने PFMS Scholarship 2022 के संबंध में जानकारी प्रदान की है इसलिए आज का आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़िएगा, तो चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल

PFMS Scholarship 2022-23

शुरुआत में PFMS Scholarship केवल कुछ राज्यों में ही शुरू की गई थी जिनमें मध्यप्रदेश, पंजाब, बिहार और मिजोरम शामिल है। Pfms scholarship 2022 – 23 योजना साल 2008 में शुरू की गई थी। इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने वाले आवेदकों को PFMS Scholarship Criteria के मानदंडों पर खरा उतरना होगा जिसके तहत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

Main Aim of PFMS Scholarship

PFMS Scholarship का मुख्य उद्देश्य उन छात्र छात्राओ तक आर्थिक मदद पहुंचाना है जो अपनी आर्थिक स्थिति के चलते अपनी आगे की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है। योग्य विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के आने से उनकी पढ़ाई में किसी तरह की समस्या नहीं होती है। PFMS Scholarship विद्यार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्टली भेजी जाती है ताकि उन्हें स्कॉलरशिप का पैसा बिना किसी रुकावट के मिल सके और वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।

PFMS Scholarship 2022 – 23 Overview

Topic Details
Article PFMS Scholarship 2022 – 23 
Scholarship Public Financial Management System
Started By  By Public Financial Management 
Place  India 
Beneficiary Eligible Students 
Application Mode  Mention Below
PFMS Scholarship Criteria  Mention Below
Year  2022
Official Website  http://pfms.nic.in/
apsmhow
PFMS Scholarship
PFMS Scholarship

PFMS Scholarship Eligibility

PFMS स्कालर्शिप का आवेदन करने के लिए आपको PFMS Scholarship Criteria 2022 के बारे में पता होना चाहिए, जो की इस प्रकार है :

  • PFMS Scholarship Eligibility 2022 के लिए आवेदक का भारतीय निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदन कर्ता की आयु सीमा 18 साल से लेकर 25 साल के मध्य होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से कम होना चाहिए।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक 10वी कक्षा तक पढ़ा होना चाहिए।

PFMS Scholarship Important Document

PFMS Scholarship Online Application भरने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो की इस प्रकार है :

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता जन्म प्रमाण पत्र
  • 10वी एवं 12वी की मार्कशीट
  • स्कूल फीस रसीद
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • वर्तमान में खींची गई पासपोर्ट साइज़ फोटो

PFMS Scholarship 2022 Apply Online

आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके PFMS Scholarship के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जो की इस प्रकार है :

  • PFMS Scholarship 2022 Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://pfms.nic.in/ पर जाना है।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर दिए गए ऑप्शन PFMS Scholarship 2022 पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने स्कूल बोर्ड और passing year भरना है।
  • अब आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को आपको सही भरना है।
  • इसके बाद मोबाइल फोन नंबर और ई – मेल आईडी दर्ज करिए और आए हुए otp को भरकर सबमिट करिए।
  • आपको यहां पूछे गाए सारे दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपका PFMS Scholarship 2022 Apply Online कंप्लीट हो जायेगा।

PFMS Scholarship Payment Status Check

पीएफएमएस स्कॉलरशिप पेमेंट चेक करने के लिए आपको 

नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो की इस प्रकार है :

  • PFMS Scholarship Payment Status Check करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज पर जाकर आपको Know Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपने बैंक का विवरण देना होगा, पुष्टि के लिए अपने बैंक अकाउंट का नंबर एक बार फिर दर्ज करें।
  • अब कैप्टचा कोड भरकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपको अपना PFMS Scholarship Payment Status 2022 दिख जायेगा।

PFMS Scholarship Helpline Number

अगर आप PFMS Scholarship से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे हैं या आपके मन में PFMS Scholarship से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप नीचे बताए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Helpline number – 1800 118 111

Email id – helpdesk-pfms@gov.in

FAQ related to PFMS Scholarship 2022 – 23

Q1.  PFMS Scholarship 2022 Payment Status Check 

Ans. आप ऑफिशियल वेबसाइट http://pfms.nic.in/ पर जाकर PFMS Scholarship 2022 Payment Status Check कर सकते हैं।

Q2. PFMS Scholarship Helpline Number

Ans. आप PFMS स्कॉलरशिप से संबंधित किसी भी समस्या के विषय में फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 118 111 पर संपर्क कर सकते हैं।

APS Home Page Click Here

Leave a Comment