Rajasthan Police Constable New Exam Date 2022: राजस्थान पुलिस की परीक्षा तिथि हुई घोषित, यहां जाने परीक्षा तिथि

आज के इस आर्टिकल में हम Rajasthan Police Constable New Exam Date 2022 के बारे में जानने वाले हैं. यदि आपने भी 14 मई की सेकंड शिफ्ट में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दी थी तो बता दे कि उनके लिए Rajasthan Police new Exam Date 2022 घोषित की जा चुकी है जो हम इस आर्टिकल में जानेंगे. साथ ही Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी इसमें जानेंगे. ऐसे कई परीक्षार्थी हैं जो अंतिम समय में अपनी तैयारी को और मजबूत करना चाहते हैं उनकी लिए Rajasthan Police Exam Date 2022 Syllabus कि जानकारी भी देने वाले हैं. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूटे.

Rajasthan Police Constable New Exam Date 2022

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षाएं 13 मई से 16 मई 2022 तक आयोजित करवाई गई थी जिसकी लिए करीब 18 लाख उमीदवारों ने आवेदन किया था. जिसमें से 11.53 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. यह भर्ती परीक्षा 4438 पदों के लिए आयोजित की गई थी. वही इस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश की लगभग 470 परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी में किया गया था. लेकिन फिर भी कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के चलते 14 मई के सेकंड शिफ्ट का पेपर के स्क्रीन शॉट परीक्षा आयोजित होने से पहले ही वायरल हो गए थे. वायरल तो लगभग सभी शिफ्ट के पेपर हो गए थे लेकिन कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा 14 मई की सेकंड शिफ्ट के पेपर को ही निरस्त किया गया है. वही इस शिफ्ट का पेपर फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है बता दे कि इस शिफ्ट में 2.75 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

पहले शामिल नहीं होने वाले उम्मीदवार अब शामिल

कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा 14 मई की सेकंड शिफ्ट को निरस्त कर दिया गया था जिसकी Rajasthan Police Constable New Exam Date 2022 अब 22 जून 2022 को घोषित की गई है. वही कई उम्मीदवारों के सवाल आ रहे थे कि क्या ऐसे उम्मीदवार ही इस परीक्षा को दे सकते हैं? जिन्होंने इस परीक्षा को पहले नहीं दिया था यानी 14 मई की दिन नहीं दिया था. तो उन्हें बता दे कि ऐसे सभी विद्यार्थी दोबारा होने वाली इस परीक्षा में धूमधाम से शामिल हों सकते हैं. आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हम आगे बताने वाले हैं. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Rajasthan Police Constable New Exam Date 2022 Overview

Organization Rajasthan Police 
Exam Police Constable Exam
Year  202122
Post Constable
Vacancies 4438
New Exam Date 22 June 2022
Official website recruitment2.rajasthan.gov.in
apsmhow
Rajasthan Police Constable New Exam Date 2022
Rajasthan Police Constable New Exam Date 2022

Rajasthan Police Exam Date 2022 Syllabus

ऐसे सभी उम्मीदवार जो दोबारा होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और अंतिम समय में अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते है. ऐसी उम्मीदवारों के लिए हमने यहां पर Rajasthan Police Exam Date 2022 Syllabus दिया हेै जिसे आप देखकर आसानी से अपनी तैयारी को और मजबूत कर पाएंगे.

Rajasthan Police Syllabus

Syllabus for Reasoning Subjects

  • Coding and Decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)
  • Clock and Calendar (घड़ी और कैलेंडर)
  • Arithmetic Number series (अंकगणितीय संख्या श्रृंखला)
  • Problem Solving (समस्या को सुलझाना)
  • Analogies (समरूपता)
  • Ranking (रैंकिंग)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Spatial Orientation (स्थानिक उन्मुखीकरण)
  • Visual memory (दृश्य स्मृति)
  • Relationship Concepts (रिश्ता)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Space Visualization (अंतरिक्ष दृश्य)
  • Figural Classification (अंकीय वर्गीकरण)
  • Statement Conclusion (कथन निष्कर्ष)

Syllabus for General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • Environment (वातावरण)
  • Zoology (प्राणि विज्ञान)
  • Famous Books & Authors (प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक)
  • Botany (वनस्पति विज्ञान)
  • Indian Culture (भारतीय संस्कृति)
  • Geography (भूगोल)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Indian Parliament (भारतीय संसद)
  • Basic GK (बेसिक जी.के)
  • Sports (खेल)
  • History, Culture, Traditions & Festivals (इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार)
  • Indian Politics (भारतीय राजनीति)
  • Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • Indian History (भारतीय इतिहास)
  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Inventions in the World (विश्व में आविष्कार)

Basic Computer Literacy 

Cyber Security, Internet, MS Office, Networking System, Hardware, Software, Viruses and Malware etc.

Knowledge of Laws and Regulations regarding Crimes Against Women and Children

Rajasthan GK

  • History and Culture of Rajasthan
  • Geography of Rajasthan
  • Rajasthan Polity
  • Rajasthan Economics

Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 Admit Card

पुलिस महानिदेशक राजस्थान द्वारा नोटिस जारी करके कहा गया है कि 22 जून को होने वाली कॉन्स्टेबल परीक्षा के परीक्षा केंद्रों की जानकारी recruitment2.rajasthan.gov.in प्रदान की जाएगी. वही बता दे कि एडमिट कार्ड के संबंध में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन दोबारा परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड उनकी SSO ID पर भी जारी की जाएंगे तो उम्मीदवार वहां से लॉगइन करके डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

Rajasthan Police Constable New Exam Guideline

  1. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा.
  2. परीक्षा का एडमिट कार्ड के साथ आपको आपका ओरिजिनल पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाना है.
  3. परीक्षा में पारदर्शी बोल पैन की ही अनुमति दी जाएगी.
  4. परीक्षा देनी जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि आपके हाथ के अंगूठे पर स्याही या मेहंदी या कोई अन्य निशान ना हो.
  5. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का कोई धातु या धातु पहनकर आना निषेध है.
  6. परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना मना है.

FAQs related to Rajasthan Police Constable New Exam Date 2022

Q1. राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans.राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in है.

Q2. राजस्थान पुलिस के एडमिट कार्ड कब जारी होगे?

Ans. राजस्थान पुलिस के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग एक सप्ताह पूर्व जारी कर दिए जाएंगे.

Q3. क्या ऐसे उम्मीदवार अब परीक्षा दे सकते हैं जिन्होंने पहले 14 मई की परीक्षा नहीं दी थी?

Ans. जी हां, ऐसे उम्मीदवार 22 जून को होने वाली परीक्षा दे सकते हैं जिन्होंने पहले परीक्षा नहीं दी थी.

APS Home Page Click Here

Leave a Comment