Ration Card : राशन कार्ड को गैस सिलेंडर से लिंक कराना अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा 3 फ्री Gas Cylinder, सरकार का नया आदेश जारी

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे आज के आर्टिकल में जहां आज हम एक और ज्ञानवर्धक पोस्ट के साथ आए हैं। दोस्तों अभी हाल ही में सरकार का नया आदेश जारी हुआ है की राशन कार्ड को गैस सिलेंडर से लिंक करना अनिवार्य है, नहीं तो नागरिकों को 3 फ्री गैस सिलेंन्डर नहीं मिलेंगे। इस आदेश के चलते अब राशन कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है, ऐसे में जिन लोगों ने अपना Rashan Card Gas Connection Link नहीं करवाया है वे जल्द ही करवा लें ताकि वे भी 3 फ्री Gas Cylinder ( Rashan Card Free Gas Connection Yojna ) का लाभ उठा पाएं। अगर आप राशन कार्ड गैस सिलेंडर के लाभार्थी बनना चाहते है तो आज का आर्टिकल आपके ही लिए है, यह आपको Rashan Card – Gas Connection के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेगा। इसलिए आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़े।

Ration Card : राशन कार्ड को गैस सिलेंडर से लिंक कराना अनिवार्य

आप सबको माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना के बारे में तो पता ही होगा जिसके अनुसार कोई भी ग्राम वासी या गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को गैस सिलेंडर प्रदान कीये गए थे ताकि उन्हें खाना पकाने के लिए लकड़ी या चूल्हे नहीं जलाना पड़े। अब उतराखंड की राज्य सरकार ने भी नागरिकों के हित के लिए एक और योजना जारी की है जिसके तहत आपको अपने Rashan Card – Gas Connection Link करवाना होगा। एक और जहां एलपीजी (LPG) गैस सिलेन्डर के भाव दिन पर दिन आसमान छूते जा रहे हैं वहीं एक और उतरराखंड राज्य सरकार ने फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है जो वहाँ रह रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। इस योजना के अनुसार जिन लोगों के पास अंत्योदया राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card ) है वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के चलते उतराखंड प्रदेश के लोगों को साल में 3 फ्री गैस सिलेन्डर मिलेंगे।

Rashan Card – Gas Connection Overview

Topic  Ration Card 3 Gas Connection
Yojna  Rashan Card 3 Free Gas Connection 
Rashan Card Gas Apply  Food Department Commission 
Year 2022
Who can apply  Antyodaya card holder
Official Website  nfsa.gov.in
apsmhow
Rashan Card - Gas Connection 
Rashan Card – Gas Connection

Rashan Card – Gas Connection 

उत्तराखंड की सरकार द्वारा जारी कीये गए आदेशानुसार उत्तराखंड के वह रहवासी जिनके पास अंत्योदया राशन कार्ड ( Antyodaya Ration Card ) है सिर्फ वे इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। जिसके लिए उन्हें अपने राशन कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक करवाना होगा। इस योजना के चलते लाभार्थी व्यक्ति को सालाना 3 फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेंगे। 

Antyodaya Ration Card कैसे बनवाए

वे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, वे अंत्योदया राशन कार्ड बनवा सकते हैं। इस राशन कार्ड की मदद से गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग बेहद काम दाम पर राशन प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा इस योजना को वर्ष 2000 में 25 दिसंबर को आयोजित किया गया। गरीब वर्ग के परिवार के अलावा जो लोग दिव्यांग है वे भी इस कार्ड के अंतर्गत आने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इस बात का जरूर ध्यान रखें की जो भी लोग अंत्योदया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं वे भारत के नागरिक हो एवं उनका मूल निवासी पत्र बना हो। इस कार्ड धारक के लोगों 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 20 किलो गेंहू एवं 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 15 कीलो चावल मिलते हैं। और अब तो सरकार ने फ्री गैस सिलेंडर की स्कीम भी जारी कर दी है जिसके चलते खाद्य सामग्री प्राप्त करने के साथ – साथ खाना पकाना भी आसान हो गया।

अंत्योदया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • परिवार के मुख्य व्यक्ति/ मुखिया का आय प्रमाण पत्र
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • मूलनिवासी पत्र होना चाहिए
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • आवेदक का वर्तमान पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

FAQ related to Ration Card Gas Connection 

Q1. फ्री गैस सिलेंडर का लाभ कौन उठा सकता है ?

Ans. उत्तराखंड के वह रहवासी जिनके पास अंत्योदया राशन कार्ड है, वे अपना राशन कार्ड गैस कनेक्शन से लिंक करवाकर फ्री गैस सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं।

Q2. अंत्योदया राशन कार्ड कैसे बनवाए ?

Ans. अंत्योदया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना बहुत आवश्यक है साथ ही यह कार्ड उन परिवार वर्गों के लिए है जो या तो गरीबी रेखा के नीचे हैं या दिव्यांग है।

Q3. अंत्योदया राशन कार्ड के लिए अप्लाइ कैसे करें ?

Ans. अंत्योदया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको खाद्य विभाग आयोग ( Food Department Commission ) पर जाकर आवेदन देना होगा जिसके लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी

  1. परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. मोबाईल नंबर
  4. वर्तमान में खिची गई पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड 
APS Home Page Click Here

Leave a Comment