RRB Group D Exam Date 2022: ग्रुप D परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

आज के इस आर्टिकल में हम RRB Group D Exam Date 2022 के बारे में बात करने वाले हैं. रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं सोच रहे हैं कि RRB Group D Exam Date 2022 Admit Card कब आएगा? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर Railway Group D Exam Date 2022 क्या रहने वाली है. इसके साथ ही RRB Group D Syllabus के बारे में भी बात करने वाले है. साथ ही जानेंगे कि आपके RRB Group D Exam Date 2022 Admit Card कब तक जारी कर दिए जाएंगे और आप उन्हें कैसे डाउनलोड कर सकेंगे. यदि आप RRB Group D Exam Date 2022 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से ना छूटे.

RRB Group D Exam Date 2022

रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड से RRB Group D Exam Date 2022 जारी कर दी गई है. बता दें कि मंत्रालय द्वारा अपने पुराने निर्णय को रद्द कर दिया गया था. पहले रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथि 23 फरवरी 2022 घोषित कर गई थी लेकिन किन्ही कारणों के कारण इस तिथि को स्थगित करना पड़ा था. जिसके बाद से ही परीक्षार्थी नहीं घोषित होने वाली परीक्षा तिथि के बारे में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. और अब यहां इंतजार बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है. बता दें कि RRB Group D Notification मार्च 2019 में ही जारी कर दिया गया था. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और इसके एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि को लेकर उलझन में हैं तो हम आपकी इस उलझन को दूर करने वाले हैं. साथ ही आप की तैयारी को और अच्छा करने के लिए हम यहां आपके लिए RRB Group D Syllabus Topic Wise भी बताने वाले हैं. RRB Group D Exam Date 2022 Admit Card परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व RRB Group D official website पर जारी कर दिया जाएगा.

Railway Group D Exam Date 2022

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा Railway Group D Exam Date 2022 जुलाई महीने को टेंटेटिव डेट के रूप में घोषित किया गया है. लेकिन खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा जुलाई माह के अंतिम सप्ताह या सितंबर के मध्य तक आयोजित करवाई जा सकती हैं. इस परीक्षा को देशभर में आयोजित करवाया जाएगा. बता दें कि इसका नोटिफिकेशन 2019 में ही निकला था इस भर्ती के माध्यम से 1,03,739 पदों पर भर्तियां की जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 1,15,67,248 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. वही आरआरबी ग्रुप डी के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरबी ग्रुप-डी (लेवल-1) परीक्षा 2021 के जरिए ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- 4, हेल्पर / असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल-1 पदों के लिए 1,03,769 पदों पर भर्तियां की जाएगी.

RRB Group D Exam Date 2022 Overview

Board Railway Recruitment Board
Notification No. CEN 01/2019
Post Group D
Vacancy 103769 Posts
Exam Date July-August 2022
Admit Card Exam before 4 Days
Official Website rrbcdg.gov.in
apsmhow
RRB Group D Exam Date 2022
RRB Group D Exam Date 2022

RRB Group D Syllabus PDF

RRB Group D Maths Syllabus

  • Number system
  • BODMAS
  • Decimals
  • Fractions
  • LCM
  • HCF
  • Ratio and Proportion
  • Percentages
  • Mensuration
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Algebra
  • Geometry and Trigonometry
  • Elementary Statistics
  • Square root
  • Age Calculations
  • Calendar & Clock
  • Pipes & Cistern etc

RRB Group D General Science Syllabus

RRB Group D General Awareness Syllabus

  • Current affairs in Science & Technology,
  • Sports
  • Culture
  • Personalities
  • Economics
  • Politics and any other subject of importance

RRC Group D Current Affairs Syllabus

  • Books & Authors
  • Finance
  • Science & Technology
  • Environment
  • Economy
  • Banking
  • Awards
  • Sports & General
  • Festivity
  • International Affairs
  • Current Events
  • Current Ministers & Governors
  • Business
  • Indian Financial System
  • Politics
  • Capitals & Currencies
  • Education
  • Government Schemes
  • Abbreviations and Economic Terminologies
  • Summits & Conferences, etc
  • Obituary
  • Talkies

RRB Group D General Intelligence Syllabus

  • Analogy
  • Series Completion
  • Verification of truth of the Statement
  • Situation Reaction Test
  • Direction Sense Test
  • Classification
  • Data Sufficiency
  • Alpha-Numeric Sequence Puzzle
  • Puzzle Test
  • Blood Relations
  • Coding-Decoding
  • Assertion and Reasoning
  • Arithmetical Reasoning
  • Operations of Mathematics
  • Venn Diagrams
  • Word Sequence
  • Missing Characters
  • Sequential Output training
  • Directions
  • Test on Alphabets
  • Eligibility Test
  • Dot Situation
  • Identical figure groupings
  • Forming figures and analysis
  • Construction of Squares and Triangles
  • Series
  • Analytical Reasoning
  • Paper Folding
  • Paper Cutting
  • Cubes and Dice
  • Water Images
  • Mirror Images
  • Figure Matrix
  • Completion Incomplete Pattern
  • Spotting embedded figures
  • Classification
  • Rules Detection

RRB Group D Admit Card 2022 Download

  1. RRB Group D Admit Card 2022 Download करने के लिए सबसे पहले आपको RRB Group D official website rrbcdg.gov.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपको यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन होना होगा.
  4. इसके बाद आप एडमिट कार्ड पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड अपनी स्क्रीन पर देख पाएंगे.
  5. अब आप अपने एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट ले सकते हैं.

FAQs related to RRB Group D Exam Date 2022

Q1. RRB Group D official website क्या है?

Ans. RRB Group D official website rrbcdg.gov.in है.

Q2. RRB Group D Exam Date 2022 क्या है?

And. RRB Group D Exam Date 2022 जल्द ही घोषित की जाएगी.

Q3. RRB Group D Admit Card 2022 Download कैसे करें?

Ans. रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

APS Home Page Click Here

 

Leave a Comment