RRB NTPC Tier 2 Answer Key 2022: ऐसे करें डाउनलोड RRB NTPC उत्तर कुंजी

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके बताया गया है कि RRB NTPC Tier 2 Answer Key 13 मई शाम 5:00 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. आइए इसके बारे में जानते हैं कि आप ऑफिशियल उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. और कब तक आप गलत प्रश्नों या गलत उत्तर पर आपत्ति लगा सकते हैं, इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी जानेंगे. लेकिन ध्यान रहे आपको यह आर्टिकल अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा तभी आप RRB NTPC Tier 2 Answer Key 2022 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी अच्छे से जान पाएंगे. आइए बिना देरी के शुरु करते हैं.

RRB NTPC Tier 2 Answer Key 2022

हाल ही में, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा नोटिस जारी करके बताया है कि RRB NTPC CBT-2 Answer Key 13 मई शाम 5:00 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. कोई भी उम्मीदवार RRB की रीजनल वेबसाइट पर जाकर RRB NTPC CBT-2 Answer Key डाउनलोड कर सकता है. साथ ही बता दे कि यदि कोई परीक्षार्थी गलत प्रश्न या गलत उत्तर के विकल्प में कोई आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो परीक्षार्थी 18 मई की रात 11:55 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. यदि आपको कोई उत्तर गलत लगता है तुम इस बारे में पहले सही से प्रमाण इकट्ठा करें और हो सके तो अपने करीबी टीचर से इस बारे में एक बार कंफर्म कर ले जिसके बाद ही आप किसी प्रश्न के उत्तर या प्रश्नों पर आपत्ति लगाएं.

बता दे कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल-6 के 7124 पदों पर और लेवल-4 के लिए 161 पदो पर 9 मई और 10 मई को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (RRB NTPC CBT 2) परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. रेलवे भर्ती की इस परीक्षा के अंतर्गत 1,80,882 उम्मीदवार द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया था वही बता दे कि 1,80,882 उम्मीदवार मे से 1,28,708 उम्मीदवार RRB NTPC CBT 2 मे उपस्थित हुए थे. विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रीजनल वेबसाइट खोजकर ऑफिशियल उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके बाद अपने और बोर्ड के उत्तर वो का मिलान कर सकते हैं जिसके बाद आप आपके नंबरो का पता लगा पाएंगे.

RRB NTPC Tier 2 Answer Key 2022 Overview

Board Railway Recruitment Board
Exam  NTPC
Level CBT 2
Answer Key Release 13 May 2022
Result Soon
Cut off Gen. 78-83

Obc. 7580

SC.   65-70

ST.    60-65

Official Website   rrb.gov.in
apsmhow
RRB NTPC Tier 2 Answer Key 2022
RRB NTPC Tier 2 Answer Key 2022

RRB NTPC CBT 2 Expected Cut off

अनुमान लगाया जा रहा है कि RRB NTPC CBT 2 Expected Cut off जनरल केटेगरी की बात करें तो जनरल केटेगरी की कटऑफ 78-83 नंबर के बीच रह सकती हैं. वही obc केटेगरी की बात की जाए तो obc केटेगरी की कटऑफ 75 to 80 Marks रह सकती है वही बात करें sc केटेगरी की तो इसकी कट ऑफ 65 to 70 Marks के बीच हो सकती है वही st केटेगरी की कटऑफ 60 to 65 Marks रहने का अनुमान है. ध्यान दे परीक्षार्थियों को बता दे की कटऑफ रीजन वाइज अलग-अलग हो सकती है. तो हमारे द्वारा बताई गई कट ऑफ एक अनुमानित कट ऑफ है.

RRB NTPC CBT-2 Answer Key

RRB ने नोटिस जारी करके बताया है कि RRB NTPC CBT-2 Answer Key 13 मई को शाम 5:00 बजे RRB की रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रश्न पत्र, रिस्पॉन्स शीट व आंसर-की का लिंक प्रदान किया जाएगा. यह लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर 18 मई की रात 11:55 तक एक्टिव रहेगा. इस समय अवधि के दौरान कोई भी उम्मीदवार क्वेश्चन पेपर, अपनी रिस्पॉन्स शीट व आंसर-की चेक कर सकेंगे. साथ ही साथ जिन परीक्षार्थियों के किन्ही प्रश्नों या विकल्पों पर आपत्ति लगानी है वो भी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. आपत्ति लगाने के लिए आपको ₹50 चार्ज देना होगा साथ में बैंक चार्ज भी देना होगा यदि आपकी आपत्ति सही पाई जाती है तो बैंक चार्ज काटकर बाकी बचे पैसे आपको वापस कर दिए जाएंगे.

RRB NTPC CBT 2 Answer Key PDF Download 

यदि आप भी RRB NTPC CBT 2 Answer Key PDF Download करना चाहते हैं तो इसकी लिए हम आपको एक साधारण सी प्रक्रिया बता रहे हैं जिसकी माध्यम से आपको उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आपको rr बी की ऑफिशियल वेबसाइट पर rrb.gov.in जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको यहां पर एक RRB NTPC CBT 2 Answer Key विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर यहां दर्ज करना है.
  4. वहां लिखी गई केैप्चा कोड को भी ऐसे के ऐसे ही लिख दे.
  5. अब आपके सामने उत्तर कुंजी डाउनलोड हो जाएगी.
  6. अब आपके प्रश्नों के उत्तर और उत्तर कुंजी का मिलान कर सकते हैं.

FAQs related to RRB NTPC Tier 2 Answer Key 2022

Q1. RRB NTPC Tier 2 Answer Key डाउनलोड करने की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans. RRB NTPC Tier 2 Answer Key डाउनलोड करने की ऑफिशल वेबसाइट rrb.gov.in है.

Q2. RRB NTPC Tier 2 Answer Key कब जारी की जाएगी?

Ans.RRB NTPC Tier 2 Answer Key 13 मई शाम 5:00 बजे जारी हो चुकी हेै|

Q3. RRB NTPC Tier 2 के प्रश्नों के लिए आपत्ति लगाने का शुल्क क्या है?

Ans. आपत्ति लगाने का शुल्क ₹50 साथ में बैंक चार्ज भुगतान करना होगा.

Official Website Click Here
APS Home Page Click Here

 

Leave a Comment