SSC CHSL Cut Off 2022: क्या रह सकती है संभावित कट ऑफ, जानिए पदों की संख्या

आज के इस आर्टिकल में हम SSC CHSL Cut Off 2022 के बारे में बात करेंगे. साथ ही, SSC CHSL 2022 expected cut off, SSC CHSL cut off Tier 1, सीएचएसएल कट ऑफ 2022, SSC CHSL cut off 2021 Tier 1, एसएससी सीएचएसएल, आदि के बारे में जानेंगे. यदि आपने भी एसएससी सीएचएसएल की यह परीक्षा दी है या फिर देने वाले हैं. तो आपके लिए यह आर्टिकल काम का हो सकता है. क्योंकि इस आर्टिकल में हम SSC CHSL expected cut off बताने वाले हैं. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यानपूर्वक पढ़ें. जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण बिंदु छूट ना पाए.

SSC CHSL Cut Off 2022

हम इस आर्टिकल में पिछले वर्षों की कटऑफ के आधार पर और इस वर्ष हुए पेपर की डिफिकल्टी लेवल आदि सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए एक विश्लेषण तैयार करेंगे. जिसके अंतर्गत SSC CHSL Cut Off 2022 की संभावित कट ऑफ बताएंगे. बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है. कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस वर्ष यह परीक्षा 24 मई से 10 जून के मध्य चलने वाली है.  यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और परीक्षा देने जा रहे हैं या दे चुके हैं. तो आपके जहन में SSC CHSL 2022 expected cut off जानने का सवाल जरूर उठ रहा होगा इसलिए इस आर्टिकल में हम SSC CHSL 2022 expected cut off, SSC CHSL cut off 2022 Tier 1, सीएचएसएल कट ऑफ 2022, SSC CHSL cut off 2021 Tier 1, एसएससी सीएचएसएल, SSC CHSL cut off Tier 1 आदि सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

यदि आपकी परीक्षा अभी तक नहीं हुई है तो आपको बता दें कि आपका एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आयोग CHSL की परीक्षा पूर्ण होने के बाद कट ऑफ लिस्ट जारी करता है. जिसमें आयोग सबसे पहले SSC CHSL Tier-1 का रिजल्ट जारी करता है. जो उम्मीदवार टियर वन की परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें SSC CHSL Tier-II परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर दिया जाता है. वही बता दे कि Tier-II वाले उम्मीदवारों को Tier-3 के लिए चयनित होने के लिए टियर 2 में 33% अंक लाने अनिवार्य होते हैं.

SSC CHSL Cut Off 2022 Overview

Commission Staff Selection Commission
Exam Combined Higher Secondary Level Exam
Year 202122
Vacancy Available Soon
CHSL Tier-1 Exam Date 24 May to 10 June
CHSL Tier-1 Cut Off Notified Soon
Official Website ssc.nic.in
apsmhow
SSC CHSL Cut Off 2022
SSC CHSL Cut Off

SSC CHSL Expected Cut Off 2022

यदि आप भी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा दे चुके हैं या देने वाले हैं तो आपके मन में कट ऑफ जानने का सवाल जरूर उठ रहा होगा. इसलिए आपके लिए हमने पिछले कुछ वर्षों की कटऑफ का विश्लेषण करके यह संभावित कटऑफ तैयार की है. वैसे बता दें कि इस परीक्षा की कट ऑफ हर वर्ष लगभग एक जैसी ही होती है. लेकिन पेपर की प्रकृति और विद्यार्थियों की संख्या के कारण कटऑफ में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

वही बता दे कि अभी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कोई भी ऑफिशियल रूप से कट ऑफ जारी नहीं की गई है. यहां बताई गई कटऑफ हमारे विश्लेषण पर आधारित कटऑफ है यहां कटऑफ इसलिए बताई जा रही है कि आप कट ऑफ के अनुसार प्रश्नों की संख्याओं को पेपर में अटेम्प्ट कर पाएंगे. SSC CHSL 2022 expected cut off तालिका द्वारा बता रही है जो निम्नलिखित है.

Category SSC CHSL Expected Cutoff
Gen. 155.94
OBC 151.03
SC 133.55
ST 124.67

SSC CHSL Vacancy 2022

बता दी कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अभी तक सीएचएसएल के लिए रिक्तियों की संख्या जारी नहीं की है. लेकिन बता दें कि वर्ष 2020 में 4726 पदों पर, 2019 में 4893 पदों पर और 2018 में 5649 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी. वही इन पिछली भर्तियों की संख्या को देखते हुए हम अनुमान लगा सकते हैं कि इस वर्ष SSC CHSL Vacancy 2022 4000 से 5000 के बीच रह सकती है. बाकी आयोग के ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

SSC CHSL cut off 2022 Tier 1 Analysis

Category
  • Cut-Off Marks
  • SSC CHSL
  • Tier-I 2015
  • Cut-Off Marks
  • SSC CHSL
  • Tier-I 2016-17
  • Cut-Off Marks
  • SSC CHSL
  • Tier-I 201718
  • Cut-Off Marks
  • SSC CHSL
  • Tier-I 2018-19
Gen 119 127.5 143.5 135.6
OBC 110 120 139 133.74
SC 99 108 122.5 110.09
ST 89.5 99 112 99.09

How to check the SSC CHSL 2022 Cutoff

  1. SSC CHSL Cut Off जानने के लिए सबसे पहले आपको आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
  2. अब ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको SSC CHSL 2022 cutoff link दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है.
  3. अब आपकी स्क्रीन पर CHSL cutoff PDF प्रदर्शित हो जाएगी.
  4. अब आप इस पीडीएफ फाइल में अपनी कैटेगरी के अनुसार अपनी कटऑफ देख सकते हैं.
  5. साथ ही आप इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं.

FAQs related to SSC CHSL Cut Off

Q1. SSC की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in है.

Q2. क्या SSC CHSL परीक्षा में सेक्शनल कटऑफ होती है?

Ans. SSC CHSL परीक्षा में कोई सेक्शनल कटऑफ नहीं होती है.

Q3. SSC CHSL 2022 Vacancy कितनी है?

Ans. आयोग ने पदों के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

APS Home Page Click Here

Leave a Comment