SSC CHSL Tier 1 Cut Off 2022: इतनी रहने वाली है टीयर 1 की कटऑफ, जानिए पिछले वर्षों का विश्लेषण

आज के इस आर्टिकल में हम SSC CHSL Tier 1 Cut Off 2022 के बारे में जानने वाले हैं. यदि आपने भी SSC CHSL Tier 1 Exam दिया है और आप भी SSC CHSL Tier 1 Result 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको आपके प्राप्त अंकों पर किसी प्रकार का कोई संदेह जरूर होगा इसलिए हम यहां पर आपके लिए SSC CHSL 2022 expected Cut off का विश्लेषण लेकर आए हैं. जिसकी माध्यम से आप अनुमान लगा सकेंगी की आखिर आपके कितने नंबर बंद रहे हैं और परीक्षा पास होने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता है. SSC CHSL Tier 1 Result 2022 Date के बारे में भी इस आर्टिकल में विस्तार से चर्चा करेंगे और जाएंगी कि आखिर SSC CHSL Tier 1 Result 2022 कब तक घोषित हो जाएगा.

SSC CHSL Tier 1 Cut Off 2022

SSC CHSL Tier 1 Exam 24 मई से 10 जून के बीच आयोजित किया गया था. SSC CHSL Tier 1 Cut Exam मे Cut Off क्लियर करने वाले परीक्षार्थियों को SSC CHSL Tier 2 Exam मे बैठने का मौका दिया जाएगा. लाखों उम्मीदवारों ने SSC CHSL Exam कि लिए आवेदन किया था और परीक्षा दी थी. ऐसे मे उन सभी उम्मीदवारों को SSC CHSL Tier 1 Cut Off 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि हमें यहां पर आपको संभावित Cut Off के बारे में जानकारी देने वाले हैं. संभावित कट ऑफ जानने के बाद उम्मीदवार अपने अंको के बारे में आईडिया लगा सकते हैं. वही बता दे कि अंतिम रुप से चयन होने की लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक उम्मीदवार को कट-ऑफ अंक क्लियर करने की आवश्यकता होती है. तभी वह आगे के चरण में परीक्षा दे सकता है. इसलिए आज हम आपको यहां SSC CHSL Tier 1 Expected Cut Off 2022 के बारे में बताने वाले है.

SSC CHSL Tier 1 Result 2022 expected Date

संभावित कट ऑफ जानने के बाद उम्मीदवार अपनी तैयारी तैयारी को और मजबूत बना सकेंगे क्योंकि उन्हें अपने आने वाले नंबर के बारे में अंदाजा हो जाएगा कि एग्जाम में आपका सलेक्शन हो गया नहीं क्योंकि दूसरे चरण में परीक्षा देने की लिए पहले चरण की कटऑफ क्लियर करना जरुरी है. वही कई सारे उम्मीदवारों का भी सवाल आ रहा है कि SSC CHSL Tier 1 Result 2022 expected Date क्या है और SSC CHSL ka Result kab aayega 2022. तो आपके इन सभी प्रश्नों के उत्तर भी हम आपको आगे देने वाले ही की आखिर SSC CHSL ka Result kab aayega 2022? तो आपको बता दे कि खबरों से जानकारी मिल रही है कि SSC CHSL Tier 1 Result 2022 30 अगस्त तक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए जा सकता है. लेकिन बता दें कि इस तिथि के बारे में आयोग द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. यदि आपके पहले चरण की परीक्षा में बहुत ही अच्छे नंबर बन रहे हैं. तो आपको दूसरे से चरण की परीक्षा के लिए जमकर तैयारी करनी चाहिए. 

SSC CHSL Tier 1 Cut Off 2022 Overview

Organization Staff Selection Commission
Post Various
Vacancy 4726
Exam 24 May to 10 June 2022
Result August (expected) 
Result Mode Online
Official Website ssc.nic.in
apsmhow
SSC CHSL Tier 1 Cut Off 2022
SSC CHSL Tier 1 Cut Off 2022

SSC CHSL 2022 expected Cut off

Category Expected SSC CHSL cutoff marks
Gen 145-155
OBC 135-140
SC 125-130
ST 120-125

How can I download Chsl result?

  1. सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप होमपेज पर पहुंच जाएंगे.
  3. इसके बाद आपको वहां पर “SSC CHSL Result 2022” सर्च करना है.
  4. इसके बाद आपको उस पर क्लिक करना है और SSC CHSL Result 2022 PDF आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
  5. इसके बाद आप SSC CHSL Result 2022 PDF Download कर सकते हैं.
  6. जिसके बाद इस PDF में आपको आपके रोल नंबर को ढूंढना है.
  7. यदि इस PDF में आपके रोल नंबर आज जाते हैं तो आपको बधाई हो आप दूसरे चरण के लिए योग्य हैं.

FAQs Related to SSC CHSL Tier 1 Cut Off 2022

Q1. SSC official Website क्या है?

Ans. SSC official Website ssc.nic.in है.

Q2. SSC CHSL ka Result kab aayega 2022?

Ans. खबरों के अनुसार SSC CHSL ka Result 30 अगस्त तक आने की संभावना है.

Q3. SSC CHSL 2022 expected Cut off क्या है?

Ans. ऊपर बताई गई टेबल में आप SSC CHSL 2022 expected Cut off देख सकते हैं.

Official Website Click Here
APS Home Page Click Here

Leave a Comment