SSC MTS Correction Form 2022 – अब आवेदन में जल्दी करें करेक्शन, दो बार मान्य है करेक्शन

SSC MTS correction form 2022 – अब आवेदन में जल्दी करें करेक्शन, कहीं देर ना हो जाए, दो बार मान्य है करेक्शन : कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस 2022  ( ssc mts correction 2022) की ऑफिशियल रिपोर्ट 22 मार्च 2022 को ऑफीशियली जारी की गई थी, एसएससी एक ऐसा आयोग है जो देश की सेवा के लिए काम करता है, कर्मचारी चयन आयोग अभी एमटीएस भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया ( mts ssc correction form 2022) की शुरुआत कर चुका है अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2022 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं दरअसल बात यह है एसएससी अर्थात कर्मचारी चयन आयोग ने दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए भारी संख्या में रिक्तियां निकाली हैं यहां आपको बताते चलें कि आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ अर्थात एमटीएस भर्ती ( ssc mts 2002 correction ) 2021 के लिए नोटिफिकेशन निकाल दिया है और आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।

SSC MTS Correction Form

कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस के अलावा केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मैं हवलदार पदों के लिए 3630 रिक्तियां ( ssc mts correction 2022)  निकाली हैं अगर आप केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो हवलदार के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपके पास कम से कम न्यूनतम योग्यता दसवीं पास आवश्यक है आवेदनों की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।

SSC MTS Correction date 2022

यदि आप एसएससी एमटीएस और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो हवलदार पदों के लिए (ssc mts correction date) आवेदन करना चाहते हैं तो आप को बड़ी ही सावधानी के साथ नोटिफिकेशन पढ़ कर के ही आवेदन करना चाहिए कि आपका स्कैन कलर पासपोर्ट साइज फोटो JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए और इसका साइज 20 kB से छोटा तथा 50 KB से बड़ा नहीं होना चाहिए आपकी फोटो की विमाएं 3.5 सेंटीमीटर चौड़ी तथा 4.5 सेंटीमीटर लंबी बिना टोपी और चश्मे के होनी चाहिए आपकी दोनों आंखें फोटो में साफ साफ आनी चाहिए और आपका फोटो 3 महीने से अधिक पुराना ना हो अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन का एनेक्सचर पांच (ssc mts correction date) ध्यान पूर्वक पढ़ें।

SSC MTS correction form 2022

Article title SSC MTS correction form 2022
Objective Form correction
Post Multi tasking staff
Eligibilities 10th pass
Service area All india
Apply type Online
Last date 30- 04-2022
Category Government jobs
Official website https://ssc.nic.in
apsmhow
SSC MTS Correction Form
SSC MTS Correction Form

 

SSC MTS Notification 2022 pdf

मित्रों यदि आपने एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन कर दिया है क्योंकि लास्ट डेट 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी यदि ऐसे में आप से आवेदन करते समय गलती से कोई गलती हो गई हो तो आपको ज्यादा घबराने की कोई जरूरत नहीं है दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने यह घोषणा की है की आवेदन की आखिरी तारीख के बाद अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में करेक्शन करने के लिए दो अवसर ( ssc mts notification 2022 ) प्रदान किए जाएंगे एसएससी द्वारा जारी किए गए उद्घोषणा के अनुसार अगर कोई अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में गलती से कोई गलती कर चुका है तो वह अभ्यर्थी 5 मई 2022 से लेकर 9 मई 2022 तक अपने आवेदन में सुधार( ssc mts notification 2022,)  सकते हैं

साथ ही साथ एसएससी अर्थात कर्मचारी चयन आयोग ने यह भी नोटिफिकेशन  ( ssc mts notification 2022) जारी किया है कि आप तक करेक्शन तथा फॉर्म को दोबारा सबमिट करने के लिए दो मौके दिए जाएंगे पहली बार मैं आपसे ₹200 का करेक्शन तथा दोबारा फॉर्म सबमिट करने का शुल्क लिया जाएगा तथा दोबारा में दूसरी बार  सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों से ₹500 का शुल्क लिया जाएगा।

SSC MTS 2022 Exam dates

Application correction and fee payment date 05 05 2022 to 09 05 2022
Computer based exam first paper date 05 07 2022 to 22 07 2022
Paper second computer based date Update soon

How to modify SSC MTS form 2022

  • सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ध्यान रहे इसके साथ आपके पास पंजीयन संख्या और पासवर्ड होना चाहिए तभी लॉगिन करें।
  • अब आपको”लागू करें” हाईलाइट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप एसएससी फॉर्म को मॉडिफाई कर सकते हैं अर्थात सुधार सकते हैं।
  • अंत में आप अपना डाउनलोड प्रिंट आउट ले सकते हैं।

SSC MTS syllabus 2022

Tier 1

Exam mode Online
Medium Hinglish
Questions MCQs
Total marks 100
Time 90 min.
Questions 100

 

Part Subjects Total questions Max. Marks
1 General awareness 25 25
2 Numerical aptitude 25 25
3 General english 25 25
4 General intelligence and reasoning 25 25
5 Total 100 100

Tier 2

Exam duration 30 min.
Medium paper English or any local language
Exam mode Offline
Questions Subjective
Important topic Short essay
Total marks 50

 

SSC MTS important dates

  • ऑनलाइन आवेदन तिथि 22,03,2022
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30,04,2022
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान और एमटीएस हवलदार फॉर्म सुधार तिथि 05,05,2022 से 09,05,2022
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि 05 07 2022 से 22 07 2022
  • 2nd पेपर तिथि जल्द अपडेट होगी

FAQs related SSC MTS correction form 2022

प्रश्न 1 एसएससी एमटीएस की ऑनलाइन वेबसाइट क्या है ?

उत्तर एमटीएस करेक्शन फॉर्म की ऑनलाइन वेबसाइट है ssc.nic.in

प्रश्न 2 एसएससी एमटीएस में परीक्षा कितने चरणों में संपन्न होगी ?

उत्तर एसएससी एमटीएस परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी टियर 1 ओर टियर 2

मित्रों आशा है, कि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराए की जानकारी  होगी अगर आप को किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो हमें कमेंट में भेजें हम जल्दी ही पोस्ट पर प्रतिक्रिया देंगे।

Official Website Click Here
APS Home Page Click Here

Leave a Comment