SSC Recruitment 2022: आवेदन हुए शुरू, 10वीं पास तुरंत करे आवेदन, देखे पूरी जानकारी

आज की इस आर्टिकल में हम SSC Recruitment 2022 के बारे में चर्चा करने वाले है. साथ ही इस आर्टिकल में SSC Recruitment 2022 qualification, SSC Recruitment 2022 last date, SSC Recruitment 2022 age limit आदि सभी बारे में विस्तार से जानेंगे. यदि आप भी एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. इसलिए इस भर्ती में आपको तुरंत आवेदन करना चाहिए वही Ssc ladakh recruitment 2022 apply online क प्रक्रिया हम आगे इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी जानकारी आपसे ना छुट पाएं.

SSC Recruitment 2022

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Ssc ladakh recruitment 2022 notification निकाला गया है जिस पर कई पदों पर भर्ती की जानी है. यदि आपका सपना भी एसएससी पास करना है तो आपके लिए यहां एक शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग ने लद्दाख क्षेत्र के लिए सेलेक्शन पोस्ट भर्ती के लिए 797 पदों पर भर्ती का Ssc ladakh recruitment 2022 notification जारी किया गया है. यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आगे आर्टिकल में हम Ssc ladakh recruitment 2022 qualification, Selection post ladakh 2022 salary आदि सभी के बारे में जानकारी देंगे.  साथ ही Ssc ladakh recruitment 2022 apply online करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देंगे. इसलिए आर्टिकल को बिल्कुल ध्यान से पढ़ें जिससे कि कोई महत्वपूर्ण जानकारी आप से ना छूटे.

Ssc ladakh recruitment 2022 pdf

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लद्दाख क्षेत्र के लिए जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, सफाईवाला, जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट, कंप्यूटर असिस्टेंट, नायब तहसीलदार, रोजगार अधिकारी, ब्लॉग इन्वेस्टिगेटर, लेबर ऑफिसर, जूनियर लाइब्रेरियन, फील्ड असिस्टेंट, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, गार्ड, वार्डन, चौकीदार, वर्कशॉप अटेंडेंट जैसे विभिन्न पदो पर भर्तियां करवाएगा. आयोग द्वारा इन पदों के लिए 797 पद निकाले गए हैं. सभी उम्मीदवारों को बता दे कि इसके आवेदन फॉर्म 23 मई 2022 शुरू हो चुके हैं. SSC Recruitment 2022 last date 13 जून 2022 निर्धारित की गई है. वही बता दे कि आवेदन शुल्क भुगतान करने की तिथि 15 जून 2022 और ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि 16 जून 2022 निर्धारित की गई है.

SSC Recruitment 2022 Overview

Organization Staff Selection Commission
Year 2022
Post Various
Vacancy 797
Last date for apply 13 June 2022
Exam Date August 2022 (expected)
Official website ssc.nic.in
apsmhow
SSC Recruitment 2022
SSC Recruitment 2022

Ssc ladakh recruitment 2022 qualification

Ssc ladakh recruitment 2022 qualification की बात करें तो ऐसे सभी उम्मीदवार जो एसएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है. उन्हें बता दी कि वैसे तो सभी भर्तियों के लिए Ssc ladakh recruitment 2022 qualification अलग-अलग निर्धारित की गई है. जिसमें कक्षा 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यानी कि हम कह सकते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम दसवीं कक्षा पास होना आवश्यक है. SSC Recruitment 2022 age limit की बात करें तो उम्र सीमा की मामले में उम्मीदवार की उम्र इस भर्ती के लिए न्यूनतम 18 वर्षो अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है. वही बता दी की आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. यदि आपको Ssc ladakh recruitment 2022 qualification से संबंधित विस्तार से और सटीक जानकारी चाहिए तो आप आयोग द्वारा जारी Selection post ladakh 2022 notification पढ़ सकते हैं.

Selection post ladakh 2022 salary

वैसे तो सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित होती है जो कि उनके क्षेत्र, काम और पद आदि विभिन्न कारक सैलरी को कम ज्यादा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. लेकिन आपको बता दे कि ऐसे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती में चयनित होते हैं उन्हें Level-SL1 14800-47100 और अधिकतम सैलरी Level-7 (44900-142400) निर्धारित की गई है जोकि आपकी पोस्ट और अन्य विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है. आवेदन करने का शुल्क जनरल और obc वर्ग के लिए 100 रुपए निर्धारित किया गया है वही अारक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क भुगतान नहीं करना होगा.

Ssc ladakh recruitment 2022 apply online

  1. सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद होमपेज पर आपको NEW User पर क्लिक करना है यदि आपने पहले कभी रजिस्टर नहीं किया है तो और यदि आप रजिस्टर्ड है तो आप पुराने एकाउंट के जरिए लॉगइन कर सकते हैं.
  3. इसके बाद आते सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करना है और next के बटन पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद यहां मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजो को उनकी सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करना है.
  5. इसके बाद आपकी क्वालिफिकेशन जो कि आप जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसकी क्वालिफिकेशन दर्ज करनी है. जिसकी लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी.
  6. अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको पेमेंट ऑप्शन पर जाकर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  7. इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंटआउट ने सकते हैं.

FAQs related to SSC Recruitment 2022

Q1. SSC Recruitment 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. SSC Recruitment 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in है.

Q2. Selection post ladakh 2022 notification कितने पदों पर निकाला गया हेै?

Ans. Selection post ladakh 2022 notification 797 पदों पर निकाला गया हेै.

Q3. Ssc ladakh recruitment 2022 qualification क्या हेै?

Ans. Ssc ladakh recruitment 2022 qualification दसवीं पास से लेकर स्नातक पास सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हेै.

APS Home Page Click Here

Leave a Comment