Territorial Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

नमस्कार दोस्तों ! खबर है की Territorial Army Recruitment 2022 की भर्ती हेतु Territorial Army Notification 2022 जारी कर दिया गया है। दोस्तों हाल ही में कुछ दिनों पहले territorial Army Notification 2022 के द्वारा Territorial Army Recruitment Application Form 2022 की डेट घोषित कर दी गई है। दोस्तों जो उम्मीदवार Territorial Army Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे दिनांक 1 जुलाई 2022 से Territorial Army Recruitment 2022 Online Form जमा कर पाएंगे। वहीं Indian Territorial Bharti 2022 के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 रखी गई है। इसलिए आवेदकों को Territorial Army Recruitment Eligibility Criteria पता होना चाहिए ताकि वे जल्द से जल्द Territorial Army Recruitment का ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें रहे। आज की पोस्ट में हमने Territorial Army Recruitment 2022 से जुड़ी जानकारी प्रदान की है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़िएगा। तो चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल

Territorial Army Recruitment 2022

Territorial Army की ऑफिशियल वेबसाइट www.territorialarmy.gov.in पर Territorial Army Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध हैं जिन्हें आवेदक 1 जुलाई यानी की कल ही के दिन से भर सकते हैं। यह फॉर्म 30 जुलाई 2022 तक भरे जायेंगे जिसके बाद जल्द ही Territorial Army Exam Date घोषित की जाएगी। फॉर्म भरने वाले आवेदकों के पास परीक्षा के 1 से 2 हफ्तों के पहले ही एक E – Admission Certificate जारी किया जाएगा। वहीं फॉर्म भरने वाले आवेदकों को Territorial Army Eligibility Criteria और Selection Process के बारे में जानकारी होनी चाहिए जो की हमने आगे आर्टिकल में विस्तार से बताई है।

Territorial Army Notification 2022

Territorial Army Bharti Notification जारी कर दिया गया है जिसकी जानकारी अनुसार Territorial Army Vacancy में कुल 13 पदों पर Territorial Army Officer Vacancy निकली हैं जिसमें महिला आवेदकों के लिए कुल 12 भर्तियां और महिला आवेदक के लिए 1 भर्ती पद शामिल है। Territorial Army Bharti Eligibility Criteria के अनुसार उम्मीद्वार का किसी स्नातक होना जरूरी है वहीं आवेदन कर्ता की आयु सीमा आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के मध्य रखी गई है। Territorial Army Recruitment Online Form भरने की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होकर 30 जुलाई 2022 तक रहेगी एवं इसकी Registration Fees 200 रुपए रहेगी।

Territorial Army Recruitment 2022 Overview

Topic Details
Article Territorial Army Recruitment 2022
Place India
Category Sarkari Naukri Vacancy 2022
Conducted By Territoial Army
Eligibility Criteria Mention Below
Date of Application 1 July 2022
Last Date of Application 30 July 2022
Exam Date Coming soon
Result Date Coming soon
Selection Process Mention Below
Year 2022
Official Notification www.jointerritorialarmy.gov.in

 

apsmhow
Territorial Army Recruitment 2022
Territorial Army Recruitment 2022

Territorial Army Eligibility Criteria 2022

Territorial Army Bharti 2022 के अनुसार Territorial Army Recruitment Application Form भरने के लिए आवेदक में निम्न आर्मी भर्ती पात्रता 2022 होनी चाहिए, जो की इस प्रकार है:

  • Territorial Bharti 2022 Eligibility Criteria के अनुसार आवेदन कर्ता का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  • आवेदन कर्ता का मेडिकली फिट होना आवश्यक है, आवेदक को किसी प्रकार की गंभीर शारीरक एवं मानसिक बीमारी ना हो।
  • आवेदन कर्ता की आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

Territorial Army Recruitment Documents

Territorial Army Bharti के आवेदन के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी, जो की इस प्रकार है :

  • 10वी एवं 12वी की मार्कशीट
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • पहचान पत्र एवं आधार कार्ड
  • Ncc का प्रमाण पत्र (अगर आवेदक ने एनसीसी कैडेट रह चुका हो तो)

How To Apply Territorial Army Recruitment 2022

Territorial Bharti 2022 Applicatoon Form Online भरने के लिए आवेदन कर्ता को कुछ निम्न चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा, जो की इस प्रकार है :

  • Territorial Army Recruitment Form 2022 भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट join.territorial.army.gov.in पेज ऑपेन करके सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके बाद career section के ऑप्शन पर जाकर join as officer पर क्लिक करना है।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाकर वहां अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना है।
  • यहां एक रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट होगा इसके बाद आपको सभी निर्देशों को पढ़कर हां के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यहां अपना पर्सनल डेटा, एड्रेस, भरना है इसके बाद आपको अपने सिग्नेचर और फोटो को अपलोड करना है, इसके बाद आपसे कुछ और अधिक जानकारी भी मांगी जाएंगी जिन्हें आपको सही भरकर जमा करना है।
  • अंत में अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करके फॉर्म को जमा करें।

Territorial Army Selection Process

Territorial Army Selection Process के अनुसार पहले उम्मेदवारों को शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा जिसके बाद उनका written exam होगा। written exam में पास होने के बाद कैन्डीडेट्स को इंटरव्यू के लिए Territorial Army Group Headquarter में बुलाया जाएगा। इसके बाद उमीदवार के मेडिकल टेस्ट पास कर लेने और ट्रेनिंग प्रक्रिया से होकर गुजरने के बाद उम्मीदवार Territorial Army के लिए सिलेक्ट किया जाता है। Territorial Army Selection Process में निम्न स्टेजेस होती है :

  • Document Verification
  • Written Exam
  • Interview
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Merit List etc.

दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल Territorial Army Recruitment 2022 जिसमें हमने Territorial Army Bharti 2022 से संबंधित जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी ऐसे ही हमारी पोस्ट पर आने और हमारा साथ देने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ related to Territorial Army Recruitment 2022

Q1. Territorial Army Bharti 2022 selection process क्या है ?

Ans. Territorial Army Bharti 2022 चयन प्रक्रिया के अनुसार आवेदक को लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट पास करना होता है।

Q2. Territorial Army form भरने की last date क्या है ?

Ans. Territorial Army Bharti भरने की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी जिसकी last date 30 जुलाई 2022 है।

APS Home Page Click Here

Leave a Comment