UP Board Scrutiny Online Form: ऐसे डालना होगा रिचेकिंग का फॉर्म, ऐसे बढ़ेंगे नंबर

आज के इस आर्टिकल में हम UP Board Scrutiny online Form कैसे भरना है इस बारे में बताने वाले हैं. बहुत सारे विद्यार्थियों का सवाल आ रहा है कि Scrutiny Form Kya Hai तो आप सभी विद्यार्थियों को इस प्रश्न का उत्तर भी देते आर्टिकल में स्पष्ट होने वाला है. Scrutiny form up board कैसे भरना है इस बारे में भी संपूर्ण जानकारी हम बताने वाले हैं. यदि आपको भी अभी तक नहीं पता है कि Scrutiny Form kya hota hai तो इस बारे में हम यहां संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं. इसके साथ ही Up board scrutiny online कैसे भरना है इसकी भी पूरी प्रक्रिया बताएंगे. यदि आप भी इस बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूटे.

UP Board Scrutiny Online Form

सबसे पहले तो हम यहां इस बात पर चर्चा करेंगे कि आखिर Scrutiny Form Kya Hai? तो हम आपको बताना चाहते हैं कि Scrutiny का अर्थ होता है सवीक्षा. यानी आप की उत्तर पुस्तिका में चेक करने वाले शिक्षक से भूल वश कोई प्रश्न चेक ना किया गया हो. या फिर अंकों का योग लगाते समय शिक्षक से किसी प्रकार की गड़बड़ी हो गई हो तो उस स्थिति में विद्यार्थी को यदि इस बात की आशंका होती है कि उसने जितना लिखा था उससे उसको काफी कम नंबर मिले हैं तो ऐसी स्थिति में वह रिचेकिंग के लिए फॉर्म भर सकता है और इस रिचेकिंग के फॉर्म को ही हम Scrutiny Form कहते हैं. आइए अब आगे चर्चा करते है कि UP Board Scrutiny online Form कैसे भरना है?

UP Board Scrutiny Form

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मार्च अप्रैल महीने में Up board 10th 12th exam आयोजित करवाए गए थे जिसका रिजल्ट हाल ही में 18 मार्च को UP Board High School और UP Board 12th Intermediate दोनों कक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए गए हैं. लेकिन हाल ही में बोर्ड ने UP Board Scrutiny Form के बारे में नोटिस जारी कर दिया है. UP Board Scrutiny Form वैसे भी विद्यार्थी भर सकते है जिनको अपने प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं है. यानी ऐसे विद्यार्थी जो सोचते है कि उन्होंने परीक्षा में जितना अच्छा प्रदर्शन किया था उसकी अनुसार उनको अंक प्राप्त नहीं हुए हैं. तो ऐसी स्थिति में वह UP Board Scrutiny Form भर सकते है. वही सभी विद्यार्थियों को सूचित करना चाहते है कि इस रिचेकिंग वाले फोन को भरने के बाद आपकी उत्तर पुस्तिका को दोबारा चैक नहीं किया जाता है. बल्कि उत्तर पुस्तिका में यदि किसी भूल के कारण कोई प्रश्न बिना चेक किया हुआ छूट गया हो या अंकों का योग लगाते समय कोई गड़बड़ी हो गई हो. तो इनको उस समय सुधार दिया जाता है. लेकिन हम दोबारा स्पष्ट कर दी थी आपक उत्तर पुस्तिका को दोबारा चेक नहीं किया जाता.

UP Board Scrutiny online Form  Overview

Board Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad
Exam UP Board High School and Intermediate Exam
Class 10th And 12th Board
Form Scrutiny Form
Last Date 12 July 2022
Apply Mode Online
Official Website upmsp.edu.in
apsmhow
UP Board Scrutiny Online Form
UP Board Scrutiny Online Form

UP Board 12th Revaluation Form 2022

उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल द्वारा जानकारी UP Board Scrutiny Form के बारे में जानकारी दी गई है कि सभी असंतुष्ट विद्यार्थी 12 जुलाई 2022 तक UP Board Scrutiny online Form भर सकते है. ऐसे सभी विद्यार्थी जो UP Board Scrutiny Form भरना चाहते है तो वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यदि आपको आवेदन नहीं करना आता है तो भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आगे UP Board Scrutiny online Form कैसे भरना है इस बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं. वही UP Board Result 2022 की बात करें तो इस वर्ष UP 10th Board 2022 Passing Percentage 88.82% दर्ज किया गया है. वही UP 12th Board 2022 Passing Percentage 85.33% दर्ज किया गया है. वही इस वर्ष भी लड़कियों ने ही तो किया है आंकड़ों के अनुसार UP Board class 10th टॉप 27 स्थानों में से 19 स्थानों पर लड़कियां है. अब आइए जानते हैं कि UP Board Scrutiny online Form कैसे भरना है.

Scrutiny form up board कैसे भरे?

  1. UP Board Scrutiny online Form भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको Scrutiny Form link दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
  3. मेट्रिक और इंटरमीडिएट जिस भी कक्षा के लिए Scrutiny Form भरना है उसका चयन करें.
  4. इसके बाद Scrutiny Form में मांगे गए सभी विवरण दर्ज करें.
  5. अब आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा यहां पर आपको एक पेपर के लिए 500 रुपए भुगतान करना होता है.
  6. इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र को प्रिंटआउट करवा ले.
  7. अब आप अपने आवेदन पत्र को पोस्ट के माध्यम से संबंधित कार्यालय में 12 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं.
  8. बता दे कि यदि आप बिना ऑनलाइन फॉर्म भरे पोस्ट के माध्यम से संबंधित कार्यालय में भेजते हैं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं होगा.

FAQs related to UP Board Scrutiny online Form

Q1. UP Board Scrutiny Form भरने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. UP Board Scrutiny Form भरने की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in है.

Q2. Scrutiny Form fee क्या है?

Ans.Scrutiny Form के लिए प्रति एक पेपर के लिए ₹500 फीस देनी होगी.

Q3. Scrutiny Form last date क्या है?

Ans. Scrutiny Form last date 12 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है.

APS Home Page Click Here

Leave a Comment