Update Aadhar Card Without Proof : बिना किसी प्रूफ के आज ही अपडेट करवाए अपना आधार कार्ड

नमस्कार दोस्तों ! आज के आर्टिकल में हम आधार कार्ड अपडेट पर आधारित जानकारी Update Aadhar Card Without Proof के बारे में आपको बताने जा रहे है। लोग अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए काफी परेशान होते हैं और कई बार google पर भी How To Update Aadhar Card Without Proof खोजते हैं लेकिन उन्हें कोई खास जवाब नहीं मिल पाता। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको सिखाएंगे Update Aadhar Card without proof कैसे करें जो की बहुत ही आसान है। Aadhar Card Update Without Proof से जुड़ी जानकारी जानने के लिए आपको हमारे आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़िएगा, तो चलिए शुरू करते हैं

How To Update Aadhar Card Without Proof

आधार कार्ड आपके एड्रैस प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर काम करता है ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में नाम, एड्रैस, मोबाईल नंबर अथवा किसी अन्य जानकारी को लेकर त्रुटि हो जाए तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आप काफी आसानी से अपने आधार कार्ड में करेक्शन करवा सकते हैं। Aadhar Card Without Proof Update करने के लिए आप अपने मोबाईल से ऑनलाइन कर सकते हैं अथवा अपने नजदीकी आधार अपडेट केंद्र पर जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। हमने आधार अपडेट करने की ऑफलाइन एवं अनलाइन दोनों ही प्रोसेस बताई है।

Update Aadhar Card Without Proof Overview

Topic  Details 
Article  Update Aadhar Card Without Proof 
Document  Aadhar Card
Application Mode  Online and Offline
How To Update Aadhar Card Without Proof  Mention Below 
Update Charges  50 Rupee Per Update 
Official Website www.uidai.gov.in
apsmhow
Update Aadhar Card Without Address Proof
Update Aadhar Card Without Address Proof

How To Update Aadhar Card Without Address Proof

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास एड्रैस प्रूफ होना चाहिए लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास valid address proof नहीं होता है। आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा ये अनाउन्स हो चुका है की अगर किसी उम्मीदवार के पास valid address proof नहीं है तो आप Address Validation Letter के जरिए भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवा सकते हैं। देखिए अधिकतर ऐसा होता है की किसी घर का एड्रैस प्रूफ उसके ओनर के नाम पर होता है ऐसे में उसी घर में रह रहे बाकी लोगों को अपना एड्रैस प्रूफ देने की समस्या आ जाती है लेकिन अब आप Address Validation Letter की मदद से आधार कार्ड में एड्रैस प्रूफ अपडेट कर सकते हैं। जिसकी पूरी प्रोसेस हमने नीचे बताई है :

पहला चरण :

  • update card without address proof करवाने के लिए सबसे पहले www.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब My Aadhar के अपडेट सेक्शन में जाकर Request for address validation letter पर जाएं इसके बाद कैप्चा कोड और otp दर्ज करें।
  • अब आपको बड़ी ही ध्यानपूर्वक आपके किसी जानने वाले का आधार नंबर दर्ज करना है। आपके आधार कार्ड का और इस व्यक्ति का एड्रेस सेम होना चाहिए। 
  • आपके पास एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आयेगा और जिस व्यक्ति का पता अपने डाला है उनके नंबर पर एक otp और link आएगा।
  • आई हुई लिंक पर क्लिक करके आधार एड्रेस अपडेट करने की अनुमति दें, जिसके बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।

दूसरा चरण :

  • ऑफिशियल वेबसाईट uidai.gov.in पर Update Address Online पर जाकर सर्विस request नंबर या otp डालकर लॉगिन करें।
  • इसके बाद लॉगिन करके एड्रेस वैलीडेशन रिक्वेस्ट करके submit बटन पर क्लिक करें।
  • इस सब के बाद आपको पोस्ट के जरिए एड्रेस वेरिफिकेशन लेटर वेरीफायर के एड्रेस पर भेज दिया जायेगा जिसमें एक कोड भी होगा।

तीसरा चरण :

  • अब आपको अपडेट एड्रेस पर जाकर लॉगिन करना है और have address validation letter को सिलेक्ट करके सबमिट करें।
  • आपके पास जो लेटर है उसमें दिया गया कोड दर्ज करके वेरिफाई करना है और proceed to update address पर क्लिक करना है।
  • जब भी आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होगा आपको msg द्वारा सूचित कर दिया जायेगा।

Aadhar Card Update Online Kaise Kare

अपने Aadhar Card Update करने के लिए आप या तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जा सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी अपने आधार कार्ड में करेक्शन करवा सकते हैं। अगर आप Aadhar Card Birhtdate Update, Aadhar Card Name Correction, Aadhar Card mobile number update करवाना है तो आप हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके अपना aadhar card correction करवा सकते हैं।

ऑनलाइन प्रक्रिया :

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्ट्चा कोड भरकर सेंड OTP पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर एक otp आएगा जिसे दर्ज करके आपको लॉगिन करना है।
  • अब आपको कुछ ऑप्शन्स दिखेंगे, आपको अपनी जो भी details आधार कार्ड में अपडेट करनी है आप उन पर टिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आपको अपनी सही detail भरकर Submit Update Request पर क्लिक करें।
  • सारी डिटेल्स एक और बार चेक करके I Confirm पर क्लिक करें और proceed करें।
  • एक नई विंडो ओपन होगी जहां आपको valid document update पर पूछे गए डॉक्यूमेंट स्कैन कर confirm करके अपलोड करना है।
  • अब आपको BPO service provider पर karvy – KDMS ऑप्शन को चुने।
  • अंत में आपको Aadhar Card Update Request। Number मिल जायेगा।

ऑफलाइन प्रक्रिया :

  • Aadhar Card Update करवाने हेतु फॉर्म भरें।
  • आधार कार्ड अपडेट में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • जिस मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं उसे एवं अपने बायोमैट्रिक डेटा, अपना फोटो आदि दें।
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करें

FAQ related to Update Aadhar Card Without Proof

Q1. Update Aadhar Card mobile number online 

Ans. अगर आपका आधार आपके मोबाईल से लिंक नहीं है तो आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर 

पर जाकर अपना आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक करवा सकते हैं। 

Q2. How To Update Aadhar Card Without Proof 

Ans. आप आधार कार्ड को बिना प्रूफ के भी अपडेट करवा सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी हमने ऊपर आर्टिकल में बताई है.

APS Home Page Click Here

Leave a Comment