UPPSC Admit Card 2022: एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां देखें सिलेबस

आज के इस आर्टिकल में हम UPPSC Admit Card 2022 के बारे में चर्चा करने वाले हैं. यदि आप भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC की परीक्षा देने वाले है तो यहां आर्टिकल आपके बहुत काम का हो सकता है क्योंकि इसमें हम UPPSC 2022 Notification, UPPSC 2022 Syllabus, आदि सभी महत्वपूर्ण बिंदु पर बताने वाले है. साथ ही UPPSC Prelims Exam Date और UPPSC Mains Exam Date के बारे में भी चर्चा करेंगे. अभी आप अपनी भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए आवेदन किया है और इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. तो इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से छूट न पाए.

UPPSC Admit Card 2022

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होना लाखों अभ्यर्थियों का सपना होता है ताकि वह एक बड़े पद पर रहते हुए समाज के लिए कुछ अच्छा कर सके. प्रत्येक वर्ष इस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. और अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन 16 मार्च 2022 से शुरु की गए थे जिसकी अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई थी. और अब आयोग द्वारा UPPSC Admit Card 2022 जारी कर दी गए है. जिनको डाउनलोड करने की प्रक्रिया हम इस आर्टिकल में आगे बताने वाले हैं. इसके साथ ही UPPSC 2022 Syllabus को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे. इसलिए इस आर्टिकल हो अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी बिंदु आपसे ना छुटे.

UPPSC 2022 Notification

इस वर्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा UPPSC 2022 Notification जारी किया जा चुका है जिसमें 250 पदों पर भर्ती की जानी है. आयोग ने कहा कि इस भर्ती के माध्यम से SDM (डिप्टी कलेक्टर) के 39 पद, पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) के लगभग 93 पद और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के 25 पद, नायब तहसीलदार के 34 पद, बेसिक शिक्षा अधिकारी के 13 पद, एआरटीओ के 04 पद, डीपीआरओ के 05 पद और सीडीपीओ के 14 पदो पर भर्तियां की जानी है. इसके साथ ही बता दे कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभ परीक्षा के लिए 6,03,546 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा में 250 पदों के लिए इतने आवेदन प्राप्त हुए हैं यानी कि एक पद के लिए औसतन ढाई हजार दावेदार है. परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताए गया है कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दी गए हैं. UPPSC Admit Card 2022 अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं UPPSC Admit Card 2022 डाउनलोड करने की प्रक्रिया हम आगे बताने वाले हैं.

UPPSC Admit Card 2022 Overview

Exam conducting body Uttar Pradesh Public Service Commission
Exam name Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam
Year 202223
Application Mode Online
UPPSC Prelims Exam Date 2022  12 June 2022
UPPSC Mains Exam Date 2022 27 September 2022
Official Website uppsc.up.nic.in
apsmhow
UPPSC Admit Card 2022
UPPSC Admit Card 2022

UPPSC 2022 Syllabus

किसी भी परीक्षा के लिए सिलेबस सफलता के लिए एक चाबी जैसा होता है. इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सिलेबस को ही घोलकर पीना होता है. इसलिए यहां हम UPPSC Prelims Syllabus बता रही है जिसे आप देखकर अपनी तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

Prelims Syllabus Paper 1

  • National and International Current Affairs
  • Ancient, Medieval and Modern Indian History
  • Physical, Social and Economic Geography- India and the World.
  • Indian Governance- Polity, Economy and Culture
  • Social and Economic Development
  • General Science
  • Biodiversity, Climate Change and, Environmental Ecology

Prelims Syllabus Paper 2- Civil Service Aptitude Test

  • Communication and Interpersonal Skill
  • Comprehension
  • Logical Reasoning and Analytical Ability
  • Problem Solving and Decision Making
  • Elementary Mathematics (up to Class-X)
  • General English (up to Class-X)
  • General Hindi (up to Class-X)
  • General Mental Ability

UPPCS Exam Pattern 2022

सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से पूर्व परीक्षा के पैटर्न को समझना अत्यंत आवश्यक है. तभी वहां जान पाएगा कि आखिर उसे कब कितने और कितने समय में पेपर देने हैं. UPPCS Exam मे सेलेक्ट होने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना होगा जो निम्नलिखित हैं.

  • Prelims- 2 Objective type papers (400 marks)
  • Mains- 8 Descriptive/Essay type papers (1500 Marks)
  • Interview/ Personality Test (100 marks)

UPPSC Mains Exam Date 2022

UPPSC Prelims Exam 2022 का आयोजन 12 जून 2022 को किया जाएगा वही UPPSC Mains Exam 2022 का आयोजन 27 सितंबर 2022 को किया जाएगा. ऐसे सभी परीक्षार्थी जो प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ क्लियर करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो कि एक लिखित परीक्षा होती है. वही ऐसे उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा को भी क्लियर कर लेंगे उनको इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद उनका फाइनल सिलेक्शन करके उनकी रैंक के हिसाब से उन्हें पोस्ट दे दी जाएगी.

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2022 Download

  1. UPPSC Admit Card 2022 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
  2. आप ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-2/E-1/2022 COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (P) EXAM-2022 लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  3. अब आपसे जो भी विवरण पूछा जाता है वह दर्ज करें.
  4. इसके बाद आपका UPPSC PCS Pre admit card आपकी स्क्रीन प्रदर्शित हो जाएगा.
  5. अब आप इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके रख सकते हैं.

FAQs related to UPPSC Admit Card 2022

Q1. UPPSC Admit Card 2022 Download करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. UPPSC Admit Card 2022 Download करने की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in है.

Q2. UPPSC Prelims Exam Date 2022 क्या हेै?

Ans. UPPSC Prelims Exam Date 2022 12 जून 2022 को घोषित की गई हेै.

Q3. UPPSC Mains Exam Date 2022 क्या हेै?

Ans. UPPSC Mains Exam Date 2022 27 सितंबर 2022 को घोषित की गई हेै.

APS Home Page Click Here

Leave a Comment