UPSC NDA NA Notification 2022: वायुसेना, नौसेना और आर्मी के पदों पर निकली भर्तियां

आज के इस आर्टिकल में हम UPSC NDA NA Notification 2022 के बारे में चर्चा करने वाले हैं इसमें हम जानेंगे कि NDA 2 2022 application form date, NDA official website, NDA form 2022 apply online, UPSC NDA 2 apply Online, NDA exam Date 2022 Admit Card, NDA full form, NDA 2022 Admit Card, NDA Exam eligibility, NDA age limit, UPSC NDA 2 2022, NDA Notification 2022 PDF आदि सभी के बारे में हम जानेंगे. यदि आप भी upsc nda भर्ती के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी जानकारी आपसे छूट ना पाएं.

UPSC NDA NA Notification 2022

संघ लोक सेवा आयोग जिसे हम UPSC कहते हैं द्वारा UPSC NDA NA Notification 2022 जारी कर दिया गया है जिसमें कई सारी जानकारियां बताइए है कि NDA परीक्षा कब होगी, NDA के कुल कितने पद हैं वही यहां भी बताया गया है कि इस बार लड़कियों की लिए कितने पद आरक्षित किए गए हैं. NDA की चयन प्रक्रिया क्या है, NDA के लिए क्या योग्यता है, NDA की उम्र सीमा क्या रखी गई है आदि इन सभी महत्वपूर्ण बिंदु पर UPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है. यदि आप भी nda की तैयारी कर रहे है और इसके बारे में जानने की इच्छुक हैं. तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है क्योंकि यहां हम आपको NDA के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं. तो इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढे जिससे कि कोई भी जानकारी आपसे ना छूटे हैं.

पिछली बार की तरह इस वर्ष भी UPSC द्वारा वायुसेना, नौसेना, NA (नेवल एकेडमी) और थल सेना के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है पिछली बार 400 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी और इस बार भी लगभग इतने ही पदों पर भर्तियां निकाली गई है. वही बता दे कि जिनमें से इस बार लड़कियों के लिए सिर्फ 19 पदो पर ही भर्तियां की जानी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2022 रखी गई है. वही बता दे कि अभ्यर्थियों को वापस से फॉर्म लेने कब मौका भी दिया जाएगा जिसकी तिथी 14 जून से 20 जून के बीच निर्धारित की गई है.

UPSC NDA NA Notification 2022 Overview

Conducting Body Union Public Service Commission
Exam  National Defence Academy 2022
Mode of Application Online
UPSC NDA 2 Notification Date 18 May 2022
Last Date Online Application 7 June 2022
UPSC NDA 2 Exam Date 04 September 2022
Official Website upsc.gov.in
apsmhow
UPSC NDA NA Notification 2022
UPSC NDA NA Notification 2022

NDA 2022 Admit Card

UPSC NDA NA Notification 2022 मे बताया गया है कि NDA 2022 Admit Card परीक्षा तिथि से 3 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. वही बता दे कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि 4 सितंबर 2022 घोषित की गई है. तो जो भी अब यति इसमें आवेदन करना चाहता है वह 7 जून तक NDA भर्तियो के लिए आवेदन कर सकता है. वही आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएंगे. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने का इच्छुक है वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदन की पूरी प्रक्रिया भी हम इस आर्टिकल में बताने वाले ही इसलिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें.

NDA Exam eligibility

NDA Exam eligibility की बात की जाए तो इसमें सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है जो कि हम आपको बताने वाले हैं.

  • थल सेना के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
  • नौसेना और वायुसेना के पदों के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय 12वीं कक्षा से पास होना चाहिए. वही बता दे कि ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जो बारवी कक्षा में सम्मिलित हैं लेकिन उन्हें इंटरव्यू के समय अपनी 12th कक्षा पास होने की मार्कशीट प्रस्तुत करने होगी.

NDA age limit

NDA age limit की बात करें तो इसमें ऐसे अविवाहित उम्मीदवार जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल है आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से पहले और 1 जनवरी 2007 के बीच हुआ हो. यदि आपकी जन्म तिथि बताई गई तिथि से आ गया पीछे है तो आप इस भर्ती के लिए योग्य नहीं होंगे. अतः एक बार NDA Notification 2022 PDF डाउनलोड करके अवश्य पढ़ें जिसकी आप अपनी योग्यता के बारे में सुनिश्चित हो सके.

UPSC NDA Vacancy Details

NDA के लिए सभी सेनाओं के लिए संख्या में भर्ती निकाली गई है जो निम्नलिखित हैं.

  • थल सेना के लिए 208 पदों पर भर्तियां निकली है जिसमे से 10 पद महिलाओं के लिए हैं.
  • वायु सेना के लिए 120 पदो पर भर्ती निकली है जिसमे से 6 पद महिलाओं के लिए हैं. 
  • नौसेना के लिए 42 पदों पर भर्तियां निकली है जिसमें से 3 पद महिलाओं के लिए है.

NDA form 2022 apply online

  1. सबसे पहले आपको संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको Home Page पर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करना है.
  4. उम्मीदवार पहले भाग और दूसरे भाग की सभी जानकारियों को ध्यान से भरे और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  5. उम्मीदवार अपनी जानकारी भरने के बाद एक बार वेरीफाई करले अंत में समिट पर क्लिक करके आगे बढ़े.
  6. अब आपके सामने पेमेंट की विंडो ओपन हो जाएगी.
  7. यहां पर आप अपनी केटेगरी की अनुसार शुल्क का भुगतान करके अपने आवेदन पत्र को पूर्ण करें.

FAQs related to UPSC NDA NA Notification 2022

Q1. NDA official website क्या है?

Ans. NDA के लिए आवेदन करने की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in है.

Q2. NDA Exam date क्या है?

Ans. NDA Exam date 4 सितंबर निर्धारित की गई है.

Q3. NDA 2 2022 application form date क्या है?

Ans. NDA 2 2022 application form की अंतिम तिथि 7 जून 2022 है.

Official Website Click Here
APS Home Page Click Here

Leave a Comment