आज के इस आर्टिकल में हम Agneepath Yojana 4 Big Changes के बारे में चर्चा करने वाले हैं. जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि सरकार की नई योजना agneepath yojana को लेकर देश के अधिकांश हिस्सों में Agneepath के लिए protest किए जा रहे हैं.

जिनमें कहीं ट्रेनों में आग लगाई जा रही है तो कहीं बसों में. सरकार की इस नई योजना को लेकर युवाओं के मन में आक्रोश भरा हुआ है. तो इस आर्टिकल में हम यहां भी जानेंगे कि आखिर युवा सरकार की इस नई योजना को लेकर आक्रोशित क्यों है.

जब से सरकार ने अग्निपथ योजना प्रारंभ की है उसके बाद से ही देश के अधिकांश हिस्सों के युवा संग्राम पर उतर आए हैं. कहीं रोड जलाए जा रहे हैं तो कहीं रेलवे स्टेशन. कहीं बसों में आग लगाई जा रही है

तो कहीं ट्रेनों में. देश की इन तैयारी करने वाले आर्मी के जवान जो कि सड़क पर तेज दौड़ लगाते पुश अप करते हैं और बीम उठाते नजर आते हैं. उनके हाथों में अब बांस की बल्लिया और पत्थर जैसी चीजें नजर आ रही है

इसी बीच सरकार ने इस योजना में कुछ ढील देते हुए इसमें 4 महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. तो आइए जानते हैं उन 4 महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में. साथ ही अंत में जानेंगे कि इस होने वाले प्रदर्शन का कारण क्या है

देश की तीनों सेनाओं थलसेना, वायुसेना और नौसेना की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने गुरुवार को सैनिकों की भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार रक्षा मंत्रालय में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत नौकरियों को आरक्षित करेगी. इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण भारतीय तटरक्षक और रक्षा नागरिक पदों पर लागू किया जाएगा.

इन सभी के लिए सरकार ने आयु सीमा में अलग से 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान करेगी. जिसके बाद अग्निवीर अधिकतम 26 वर्ष तक इन भर्तियों के लिए योग्य होंगे.