SSC Phase 10 Bharti: 2065 पदो पर निकाली गई है बंपर भर्तियां, यहां देखें पूरी जानकारी

आज की इस आर्टिकल में हम SSC Phase 10 Bharti के बारे में चर्चा करने वाले हैं साथ ही SSC Phase 10 Salary, SSC Phase 10 posts and salary, SSC Phase X eligibility, SSC Phase X Post details आदि सभी के बारे में जानेंगे. यदि आप भी कर्मचारी से आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक की और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के इच्छुक है. तो आपको यह आर्टिकल अंत बिल्कुल पढ़ना चाहिए जिससे कि कोई भी जानकारी आपसे छूटना पाएं और अंत में हम आप को बताएंगे कि कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

SSC Phase 10 Bharti

हाल ही में, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा (SSC) अलग विभागों के रिक्त पड़े हुए पदों की लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन SSC Phase 10 Selection Post 2022 के लिए जारी किया गया है. इस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में लगभग 2065 पद भरे जाएंगे. जिसकी लिए परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग आयोजित करवाता है. ऐसी सभी विद्यार्थी इस भर्ती परीक्षा की लिए योग्य होंगे जो दसवीं कक्षा 12वीं कक्षा या स्नातक कर चुके हैं. ध्यान दे कि उम्मीदवार SSC Phase 10 Bharti के लिए आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी इसलिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें.

ऐसे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सलाद दी जाती है कि वे जल्द से जल्द इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन कर दी क्योंकि SSC Phase 10 Bharti परीक्षा की अंतिम तिथि 13 जून 2022 रखी गई है. इसकी आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. वही उम्मीदवार 15 जून 2022 तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुल्क जमा करा सकेंगे. इसके साथ ही ऐसे उम्मीदवार जिनकी आवेदन पत्र में गलती हो जाती है तो उनके लिए करेक्शन विंडो 20 जून 2022 से 26 जून 2022 तक खोली जाएगी.

SSC Phase 10 Bharti Overview

Commission Staff Selection Commission
Exam  SSC Phase 10 Bharti
Vacancies 2065
Post MTS, Data Entry Operator, Office Assistant
Application Last Date 13 June 2022
Exam Date August 2022 (Tentative)
Official Website ssc.nic.in
apsmhow
SSC Phase 10 Bharti
SSC Phase 10 Bharti

SSC Phase X eligibility

यदि आप भी SSC Phase 10 Bharti परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है और आप अपनी योग्यता को लेकर असमंजस की स्थिति में से तो हम आपको यहां स्पष्ट तरीके से बता देंगे कि एक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए. तो आइए इस बारे में जानते हैं.

SSC Phase 10 Bharti परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इस परीक्षा में सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जिसमें कक्षा दसवीं पास उम्मीदवार से लेकर स्नातक पास सभी उम्मीदवारों इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वही बता दे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2022 है. उम्र सीमा की बात की जाए तो कैसे सभी उम्मीदवार जो 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है वे सभी उमीदवार SSC Phase 10 Bharti परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वही बता दे कि उम्र सीमा के मामले में सरकार के नियमों का भी पालन किया जाएगा और उसी अनुसार केटेगरी वाले उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी. योग्यता के बारे में अधिक विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़े.

SSC Phase 10 Salary

SSC Phase 10 Selection Post salary की बात की जाए तो सभी पदों पर सभी लोगों की भर्तियां अलग-अलग क्षेत्रों में होती है जिस कारण सभी पदों की सैलरी में भी विभिन्नता होती है इसके साथ ही सैलरी लेवल 1 से लेकर लेवल 7 तक के अनुसार दी जाती है जिससे कि इसमें कुछ विभिन्नताएं हो सकती है. लेकिन यदि हम एक बेसिक सैलरी की बात करें तो बेसिक सैलरी ₹5200 से लेकर 34800 रुपए तक होती है वहीं grade-pay की रेंज 1900 से 4800 होती है.

SSC Phase 10 Online Form

यदि आप भी SSC Phase 10 Online Form आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको एक आसान सी प्रक्रिया बता रहे हैं जिसे आप फॉलो कर के आसानी से अपना आवेदन पत्र भर पाएंगे तो आइए चरण दर चरण इस प्रक्रिया को शुरू करते हैं.

  1. आपको सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in जाना होगा. 
  2. इसके बाद आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा.
  3. आयोग की इस वेबसाइट पर कैंडिडेट को रजिस्टर्ड करना होगा जिसकी लिए जो भी आवश्यक जानकारी मांगी जाए वह भरनी होगी.
  4. इसके बाद आपको एक लॉगइन id और पासवर्ड दिया जाएगा जिसकी माध्यम से आपको लॉगइन करना है.
  5. लॉगइन करने के बाद SSC Phase 10 Online Form के लिए आवेदन करें.
  6. इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरे और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  7. इसके बाद आपको अपनी केटेगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना है.
  8. अंत में आपको अपने Form का प्रिंट आउट ले लेना है.

FAQs related to SSC Phase 10 Bharti

Q1. SSC Phase 10 Bharti की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. SSC Phase 10 Bharti की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in है.

Q2. SSC Phase 10 Recruitment के लिए कितने पद निकाले गए हैं?

Ans. SSC Phase 10 Recruitment के लिए 2065 पद निकाले गए हैं.

Q3. SSC Phase X eligibility क्या है?

Ans. इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार का दसवीं कक्षा पास होना आवश्यक है साथ ही उसकी उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो.

Official Website Click Here
APS Home Page Click Here

Leave a Comment