UPPSC Recruitment 2022: माइंस इंस्पेक्टर के लिए करे तुरंत आवेदन, जानिए क्या हेै योग्यता

नमस्कार दोस्तों! Uttar Pradesh Public Service Commission द्वारा निकाली गई UPPSC Recruitment 2022 के लिए 55 खान निरीक्षक पदों के लिए सोमवार 9 जून 2022 से आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई थी। 55 खान निरीक्षक पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 9 जुलाई 2022 से पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपने आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करवाने है एवं UPPSC Recruitment Registration Fees भरने की अंतिम तिथि 6 जूलाई रखी गई है । UPPSC Recruitment 2022 के लिए Uppsc Registration Form भरने वाले आवेदकों की Uppsc Selection Process पहले प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्तांक ,मुख्य परीक्षा में प्राप्तांक और मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो भी आवेदक UPPSC Recruitment 2022 Form भर चुके हैं एवं UPPSC Recruitment 2023 से सम्बन्धित जानकारी चाहते हैं उनके लिए आज का आर्टिकल बहुत महत्त्वपूर्ण हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़िएगा। तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा आर्टिकल

UPPSC Recruitment 2022

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा UPPSC Recruitment 2022 के लिए कई पदों पर भर्ती निकली गई थी। UPPSC Recruitment Bharti के registration form 9 जून 2022 से शुरू की गई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC Bharti 2022 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए कई निर्देश जारी किए थे। वहीं आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 9 जून से आरंभ की गई थी एवं आवेदक रजिस्ट्रेशन शुल्क 6 जुलाई 2022 तक जमा कर सकते हैं। UPPSC Recruitment Bharti 2022 के आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 है। 

UPPSC Recruitment 2022 Age Limit

UPPSC Recruitment 2022 की Age Limit अनुसार आवेदन करने वाले की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए। वहीं कुछ अन्य आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं कुशल खिलाड़ियों और स्टेट गवर्नमेंट के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी है। इसके अलावा आवेदक eligibility criteria से सबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर UPPSC Bharti Notification को पढ़ सकते हैं।

UPPSC Recruitment Education Qualification

UPPSC Recruitment Bharti के शैक्षणिक योग्यता मानदंडों के अनुसार आवेदक के पास AICTE approved शैक्षणिक संस्थान से माइंस इंजीनियरिंग में तीन साल की डिप्लोमा डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने territory army में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो या फिर उन्हें NCC में ‘B’  सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र प्राप्त हो ऐसे आवेदक UPPSC Recruitment भर्ती के लिए पात्र होंगे।

UPPSC Recruitment 2022 Overview

Topic Details
Article UPPSC Recruitment 2022
Conducting Board Uttar Pradesh Public Service Union
Registration form  9 June 2022
Registration Fees Date 6 July 2022
Last Date of Application  9 July 2022
Age Limit Mention Below
Salary Mention Below
Year 2022
Official Website  www.upsc.up.nic.in  
apsmhow
UPPSC Recruitment 2022
UPPSC Recruitment 2022

UPPSC Recruitment 2022 Salary

UPPSC Recruitment 2022 Salary की अगर बात करें तो Inspector Level के लिए 7,49,900 से 1,42,400 (पै बैंड रूपए 9300 जेड 34,800/ग्रेड पे जेड 4600) न्यूमिजमैटिक्स ऑफिसर जेड 15600 जेड 39100 रुपए पर मंथ, ज्वाइंट डायरेक्टर जेड 15600 जेड 39100, ग्रेड पे जेड 7,600/ प्रोफ़ेसर कम प्रिंसिपल जेड लेवल 13 हजार, पे बैंड जेड 131100 जेड 216600/जेड मेडिकल ऑफिससर जेड 15600 जेड 39100, ग्रेड पे 5400 

UPPSC Recruitment 2022 Registration Fees

UPPSC Bharti 2022 के आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवेदकों को UPPSC Recruitment 2022 Registration Fees भरनी होगी जिसके लिए परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क भी संलग्न रहेगा।

  1. सामान्य एवं अनरक्षित वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 80 रुपए + ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 25 रुपए  =  105 रुपए 
  2. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 40 रुपए + ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 25 रूपए  =  65 रुपए 
  3. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 40 रूपए + ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 25 रुपए  =  65 रुपए
  4. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 80 रुपए + 25 ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 25 रूपए  =  105 रुपए
  5. भूतपूर्व सैनिक के लिए परीक्षा शुल्क 40 रुपए है + ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 25 रुपए  = 65 रुपए 
  6. विकलांग लोगों के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है।

UPPSC Recruitment Admit Card 2022

UPPSC Bharti Exam 2022 देने हेतु आवेदकों को अपने साथ UPPSC Admit Card अनिवार्य रूप से ले जाना होगा। ध्यान रहे बिना UPPSC Admit Card के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल UPPSC Recruitment 2022 जिसके माध्यम से हमने UPPSC Recruitment Bharti के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा आप अपनी प्रतिक्रिया हमने कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। ऐसे ही हमारी पोस्ट पर आने और हमारा साथ देने के लिए आपका धन्यवाद। 

FAQ related to UPPSC Recruitment 2022

Q1. UPPSC Recruitment 2022 के आवेदन के अंतिम तिथि क्या है

Ans. UPPSC Recruitment 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई रखी गई थी।

Q2. UPPSC Recruitment 2022 Admit Card

Ans. UPPSC Recruitment 2022 के परीक्षा के लिए जल्द ही UPPSC Admit Card जारी किए जायेंगे।

Official Website Click Here
APS Home Page Click Here

Leave a Comment